टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। वनडे में अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। जसप्रीत बुमराह सबसे कम मैचों में ये मुकाम हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

डेरेन ब्रावो (18) को पगबाधा आउट करके बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना 50वां विकेट लिया। यह उनका 11वां टेस्ट मैच है। इससे पहले वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी ने 13-13 मैचों में अपने विकेटों का पचासा लगाया था। वहीं, इरफान पठान और श्रीसंत को ये सफलता हासिल करने के लिए 14-14 मैच खेलने पड़े थे। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 2465वीं गेंद पर ये सफलता हासिल की है, जबकि अश्विन ने 2597वीं गेंद पर अपने 50 विकेट पूरे किए थे।

[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हालांकि भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकार्ड अब भी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (9 मैच) के नाम पर है। उनके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (10 मैच) तथा नरेंद्र हिरवानी, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बुमराह (तीनों 11 मैच) का नंबर आता है। इस मुकाबले की बात करें तो विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके जवाब में भारत ने 297 रन बनाए, लेकिन विंडीज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी है।