Australia vs India, 1st T20: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने टीम को जीत के काफी करीब तक पहुंचाने का काम किया, लेकिन आखिरी गेंद पर टीम को निराशा हाथ लगी। जसप्रीत बुमराह ने मैच में 16 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट झटकने का काम किया। इसके साथ ही बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। इस मैच में तीन विकेट हासिल करते ही उनके नाम 41 मैचों के दौरान 51 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस फॉर्मेट में इतने कम मैचों के दौरान 50 विकेट पूरा करने वाले बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने 42 टी-20 खेलकर अपने 50 विकेट पूरे किए थे। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में दो विकेट झटके और मैच का रुख पूरी रह से भारत की ओर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी के दो ओवर में 16 रनों की आवश्यकता थी। ऐेसे में जसप्रीत बुमराह पारी का 19वां ओवर लेकर आए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था वो मैच को आसानी से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर देंगे। जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में पीटर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया, अगले ही गेंद पर कुल्टर नाइल को बोल्ड कर भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।

बुमराह ने इस ओवर में सिर्फ दो रन देकर दो अहम विकेट झटकने का काम किया। बुमराह की ओवर को देख ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच रवि शास्त्री भी इम्‍प्रेस नजर आए। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में अब जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और पिच को देखते हुए यह रन बनाना बेहद मुश्किल लग रहा था। ऐसे में उमेश यादव गेंदबाजी करने आए और वह रन बनाने में नाकाम रहे। भारत को आखिरी गेंद में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।