Jamshedpur FC vs Hyderabad FC, ISL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (ISL) 2019-20 यानी छठे सीजन में मंगलवार 29 अक्टूबर को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (Jamshedpur FC) ने हैदराबाद फुटबॉल क्लब (Hyderabad FC) को 3-1 से हरा दिया। जमशेदपुर की ओर से फारुख चौधरी ने 34वें, अनिकेत जाधव ने 62वें और सर्गियो कास्टेल ने 75वें मिनट में गोल किया। हैदराबाद की ओर से मार्सेलिनोलेट्टी परेरा ने हॉफ टाइम के एक्स्ट्रा टाइम (45+1)वें मिनट में गोल किया।
इस जीत से जमशेदपुर 6 पॉइंट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। उसने अपने पहले मैच में ओडिशा फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया था। वहीं, हैदराबाद को अपने मुकाबले में भी एटीके के हाथों 0-5 से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वह अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर है।
आईएसएल में बुधवार यानी 30 अक्टूबर को चेन्नईयन एफसी और एटीके के बीच शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम पर होना है। चेन्नईयन एफसी अंक तालिका में 8वें, जबकि एटीके 5वें नंबर पर है।
Jamshedpur FC vs Hyderabad FC मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Jalsha movies, Jalsha movies HD और Asianet Plus पर देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग hotstar पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आप https://www.jansatta.com/khel/ पर भी मैच का लाइव आनंद ले सकते हैं।
मैच के 34वें मिनट में जमशेदपुर के फारुख चौधरी ने गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया। दोनों ही टीमें इतनी तेजीं से खेल रही हैं, कि जमशेदपुर अब तक 167 और हैदराबाद 137 पास कर चुकी है।
12वें मिनट में हैदराबाद के मार्को स्टानकोविक को रेफरी ने यलो कार्ड दिखाया। यह मुकाबला जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है।
छठे मिनट में हैदराबाद को जमशेदपुर के खिलाफ फ्री किक मिली। हैदराबाद के मार्क ने शॉट लिया लेकिन वे इसे गोल में बदलने में असफल रहे।
हैदराबाद औऱ जमशेदपुर के बीच मैच शुरू हो चुका है। दोनों ही टीमों ने जोरदार शुरुआत की है। दोनों ही टीमें आक्रमण की रणनीति अपना रही हैं।