तेलुगू टाइटंस ने अंतिम मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर शानदार जीत हासिल की। जयपुर पिंक पैंथर्स को इस सीजन की तीसरी हार मिली। पहले हाफ के खेल खत्म होने तक जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस पर 3 अंक की बढ़त बना ली थी। दोनों ही टीमों के डिफेंडरों ने पहले हाफ में कमाल का प्रदर्शन किया।

इस मैच में रेडर्स पूरी तरह से फ्लॉप रहे तो वहीं डिफेंडरों ने शानदार खेल का परिचय दिया। अंतिम मिनट में सिद्धार्थ देसाईं को सुपर टैकल कर जयपुर ने मैच में वापसी की। यहां से दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही अंक का फासला था। लेकिन फरहद रहीमी ने आखिरी रेड में अंक बटोरकर टाइटंस को जीत दिलाने का काम किया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1741″]

 

Live Blog

21:42 (IST)24 Aug 2019
जयपुर एक प्वॉइंट पीछे

अंतिम मिनट में सिद्धार्थ देसाईं को सुपर टैकल कर जयपुर ने मैच में वापसी की। यहां से दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही अंक का फासला है। जयपुर टाइटंस से एक अंक पीछे है।

21:32 (IST)24 Aug 2019
रेडर्स पूरी तरह से फ्लॉप

इस मैच में रेडर्स पूरी तरह से फ्लॉप रहे तो वहीं डिफेंडरों ने शानदार खेल का परिचय दिया। 5 मिनट का समय बचा है। यह मैच किसी के पक्ष में जा सकता है।

21:24 (IST)24 Aug 2019
स्कोर 17-17 बराबर

अजिंक्य अशोक पंवार ने जयपुर को प्वॉइंट दिलाया। वहीं सिद्धार्थ देसाईं ने टाइटंस को एक अंक दिलाकर स्कोर को बराबर किया। डू और डाई रेड में दोनों टीमों ने एक-एक अंक हासिल किया।

21:15 (IST)24 Aug 2019
अजिंक्य अशोक पंवार आउट

जयपुर पिंक पैंथर्स के अजिंक्य अशोक पंवार को विशाल भारद्वाज ने आउट कर टाइटंस को अंक दिलाया। टाइटंस की कोशिश यहां से लगातार प्वॉइंट्स बटोरने की होगी।

21:08 (IST)24 Aug 2019
जयपुर निकली आगे

पहले हाफ के खेल खत्म होने तक जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस पर 3 अंक की बढ़त बना ली । दोनों ही टीमों के डिफेंडरों ने पहले हाफ में कमाल का प्रदर्शन किया।

21:02 (IST)24 Aug 2019
पहला मैच दिल्ली के नाम

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 56वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने अपने घरेलू लेग की शुरुआत जीत के साथ की। मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दिल्ली ने रोमांचक जीत हासिल की।

20:58 (IST)24 Aug 2019
कांटे की टक्कर

जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस की टीम पहले 15 मिनट का खेल समाप्त होने के बाद बराबरी पर है। दोनों ही टीमों के पास 8-8 अंक है।

20:38 (IST)24 Aug 2019
तेलुगू टाइटंस की टीम

रेडर : अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर : आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर : अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

20:38 (IST)24 Aug 2019
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।