Pro Kabaddi 2019 Score, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortune Giants Score Streaming Online: जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग इतिहास का पहला टाई मुकाबला हुआ। शनिवार को खेले गया यह मुकाबला ड्रा पर आकर समाप्त हुआ। जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच के 13वें मिनट में ही गुजरात को ऑल आउट कर मैच में 6 अंकों की लीड बना ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक जयपुर ने डिफेंस की बदौलत 5 अंक की बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की।

ऋतुराज शिवाजी कोवारी ने दूसरे हाफ के शुरुआत में ही दीपक निवास हुड्डा को आउट कर गुजरात को मैच में वापस लाने की कोशिश की। इसके बाद गुजरात ने जयपुर को ऑल आउट कर अंक के फासलों को कम कर दिया। प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार ने मिलकर डिफेंस में टीम को लगातार प्वॉइंट दिलाने का काम किया।

Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortune Giants मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1784″]

Live Blog

Highlights

    20:23 (IST)21 Sep 2019
    गुजरात आगे

    लगभग 4 मिनट का खेल रह गया है। जयपुर और गुजरात के बीच रोमांचक जंग खेला जा रहा है। गुजरात ने अंतिम के कुछ समय में जयपुर पर तीन अंकों की लीड बना ली है।

    20:16 (IST)21 Sep 2019
    स्कोर 21-21 पर बराबरी

    प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार ने मिलकर डिफेंस में टीम को लगातार प्वॉइंट दिलाने का काम किया। गुजरात ने अब स्कोर 21-21 पर बराबरी कर लिया है।

    20:10 (IST)21 Sep 2019
    जयपुर ऑल आउट

    गुजरात ने जयपुर को ऑल आउट कर अंक के फासलों को कम कर दिया। दोनों टीमों के बीच अब सिर्फ दो अंकों का फासला रह गया है। 

    20:05 (IST)21 Sep 2019
    दीपक आउट

    ऋतुराज शिवाजी कोवारी ने दूसरे हाफ के शुरुआत में ही दीपक निवास हुड्डा को आउट कर गुजरात को मैच में वापस लाने की कोशिश की।

    19:57 (IST)21 Sep 2019
    पहले हाफ का खेल खत्म

    पहले हाफ का खेल खत्म होने तक जयपुर ने डिफेंस की बदौलत 5 अंक की बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की। गुजरात के रेडर अब तक सिर्फ 5 प्वॉइंट ही ले सकें।

    19:51 (IST)21 Sep 2019
    गुजरात ऑल आउट

    जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच के 13वें मिनट में ही गुजरात को ऑल आउट कर मैच में 6 अंकों की लीड बना ली। सुनील सिद्धागावले का शानदार डिफेंस।

    19:45 (IST)21 Sep 2019
    जयपुर की शानदार शुुरआत

    जयपुर पिंक पैंथर्स पहले 10 मिनट का खेल खत्म होने तक 2 अंकों की बढ़त बना ली है। अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह गुजरात के लिए बेअसर रहे हैं।

    19:23 (IST)21 Sep 2019
    गुजरात के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

    रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
    डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
    ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

    19:16 (IST)21 Sep 2019
    जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम


    रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
    डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
    ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।