Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मुकाबले में रविवार को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 की करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु बुल्स ने मैच के शुरुआत में ही अपना दबदबा बना लिया। टीम एक समय 22-8 से आगे थी लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच में कुछ वापसी की और मध्यांतर के समय स्कोर को बढ़ाया, लेकिन वह मैच को और करीब लाने में सफल नहीं हो सकें। पहले दस मिनट के खेल तक बेंगलुरु बुल्स ने पांच अंकों की अहम बढ़त अपने नाम कर ली थी। शुरुआत से पवन कुमार सहरावत ने संदीप कुमार को शांत रखा और उन्हें डिफेंड करने का मौका नहीं दिया। मैच के 12वें मिनट में ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने बुल्स को ऑल आउट कर बड़ी बढ़त हासिल की।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बुल्स ने जयपुर पर 14 प्वॉइंट्स की बढ़त बनाने में कामयाब रही थी। रोहित ने पहले हाफ तक 10 में से 6 रेड में अंक हासिल कर फॉर्म के संकेत दिए। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बुल्स ने एक बार फिर जयपुर को ऑल आउट कर लीड को और बढ़ा ली। जयपुर के लिए यही से वापसी करना बेहद मुश्किल लगने लगा था। रोहित कुमार ने सुपर रेड करने के साथ ही इस सीजन का अपना दूसरा सुपरटैन पूरा किया।

