जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच शुक्रवार को एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को जयपुर पिंक पैंथर्स ने सात प्वॉइंट से अपने नाम किया। जयपुर और बेंगलुरु की शुरुआत धीमी रही। दोनों ही टीमों ने संभलकर मैच का आगाज किया। जयपुर ने सुपर रेड कर बुल्स पर बढ़त बनाई, लेकिन पवन सेहरावत ने तीन अंक हासिल कर टीम को वापसी दिलाई।

पवन सहरावत ने दो मिनट के अंदर ही एक और सुपर रेड कर टीम को बढ़त दिला दी। दीपक नरवाल ने पहले हाफ से पहले ही अपना सुपरटेन पूरा कर फॉर्म का परिचय दिया। बुल्स के लिए पवन ने भी इस सीजन का अपना 15वां सुपटेन पूरा किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक जयपुर ने बुल्स पर 20-18 की लीड बना ली थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पवन को सुपरटेकल कर जयपुर ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।

Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1804″]

Live Blog

Highlights

    20:33 (IST)04 Oct 2019
    जयपुर की शानदार जीत

    इस मैच को जयपुर पिंक पैंथर्स ने सात प्वॉइंट से अपने नाम किया।  अंतिम मिनट में बुल्स को ऑल आउट कर जयपुर ने जीतकर खुद को टूर्नामेंट में जीवित रखा है।

    20:23 (IST)04 Oct 2019
    रोमांचक मोड़ पर मैच

    लगभग तीन मिनट का खेल बाकी रह गया है और दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो अंकों का फासला रह गया है। जयपुर और बुल्स के खिलाड़ी लगातार अंक लेने का प्रयास कर रहे हैं। 

    20:15 (IST)04 Oct 2019
    स्कोर बराबरी पर

    दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 6 मिनट का खेल रह गया है और दोनों टीमों का स्कोर 31-31 के बराबर पर पहुंच गया।

    20:08 (IST)04 Oct 2019
    बुल्स की वापसी

    शुरुआत से लीड कर रही जय़पुर की टीम पहली बार मुकाबले में पिछड़ गई है। बुल्स ने दमदार वापसी करते हुए दो अंकों की बढ़त बना ली है।

    20:03 (IST)04 Oct 2019
    पवन आउट

    दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पवन को सुपरटेकल कर जयपुर ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा। पवन को बाहर कर जयपुर ने राहत की सांस ली होगी।

    19:59 (IST)04 Oct 2019
    पहला हाफ खत्म

    पहले हाफ का खेल खत्म होने तक जयपुर ने बुल्स पर 20-18 की लीड बना ली है। बुल्स के लिए पवन ने भी इस सीजन का अपना 15वां सुपटेन पूरा किया।

    19:50 (IST)04 Oct 2019
    फॉर्म में दीपक नरवाल

    दीपक नरवाल ने पहले हाफ से पहले ही अपना सुपरटेन पूरा कर फॉर्म का परिचय दिया। दीपक लगातार बुल्स के खिलाड़ियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं।

    19:45 (IST)04 Oct 2019
    दीपक नरवाल का सुपर रेड

    पवन सहरावत ने दो मिनट के अंदर ही एक और सुपर रेड कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद दीपक नरवाल ने भी अपना दम दिखाया।

    19:41 (IST)04 Oct 2019
    कमाल की शुरुआत

    जयपुर और बेंगलुरु की शुरुआत धीमी रही। दोनों ही टीमों ने संभलकर मैच का आगाज किया। जयपुर ने सुपर रेड कर बुल्स पर बढ़त बनाई, लेकिन पवन सेहरावत ने तीन अंक हासिल कर टीम को वापसी दिलाई।

    19:36 (IST)04 Oct 2019
    बेंगलुरु बुल्स की टीम

    रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
    डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
    ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

    19:20 (IST)04 Oct 2019
    टॉप पर दिल्ली

    प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टॉप सिक्स में पहुंचने के लिए 5 टीमों का नाम सामने आ गया है। वहीं एक स्थान के लिए यूपी, जयपुर और गुजरात में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/

    19:13 (IST)04 Oct 2019
    पवन पर रहेगी नजरें

    पवन कुमार सहरावत के लिए यह सीजन शानदार रहा है। सहरावत का नाम टॉप के रेडरों में शुमार है। वहीं दिल्ली के नवीन भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। जानिए बाकी रेडर्स का हाल..https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/

    19:04 (IST)04 Oct 2019
    जयपुर पिंक पैंथर्स के इन खिलाड़ियों पर नजर

    रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
    डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
    ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।