बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना जलवा बरकरार रखा है। और श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गेंदबाजी में ऐसा कारनामा करने वाले ऑलराउंडर जडेजा अब भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ये कारनामा उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में किया है। दरअसल जडेजा टेस्ट में सबसे कम मैच खेलकर 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ये उपलब्धि हासिल करने के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने लंच के पहले दो विकेट हासिल ये उपलब्धि हासिल की। हालांकि सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले ओवरऑल गेंदबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स का नाम चोटी पर है। उन्होंने महज 24 टेस्ट खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर की बात करें तो अबतक ये रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था। उन्होंने 40 टेस्ट खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी। बिशन सिंह बेदी ने 41 टेस्ट खेलकर ये आंकड़ा छुआ था।
सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज
32. टेस्ट, रवींद्र जेडजा
34. टेस्ट, मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
35. बिल जॉन्सटन (ऑस्ट्रेलिया)
सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर
32. टेस्ट रवींद्र जेडजा
40. टेस्ट वीनू मांकड़
41. टेस्ट बिशन सिंह बेदी
78. टेस्ट रवि शास्त्री
सबसे कम टेस्ट खेलकर 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज
29. आर. अश्विन
32. रवींद्र जेडजा
34. इरापल्ली प्रसन्ना/अनिल कुंबले
35. हरभजन सिंह
टेस्ट में सबसे कम मैच खेलकर 150 विकेट पूरे करने वाले स्पिनर
28. क्लैरी ग्रिमेट (ऑस्ट्रेलिया)
29. हग टेफील्ड (द. अफ्रीका)
29. आर. अश्विन (भारत)
29. सईद अजमल (पाकिस्तान)
31. स्टुअर्ट मैक्गिल/शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
32. रवींद्र जडेजा

