साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। वह इंडियन वेटेरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल)के पहले सीजन का हिस्सा होंगे और रेड कार्पेट दिल्ली की कप्तानी करेंगे। आईवीपीएल का आयोजन 23 फरवरी से तीन मार्च के बीच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

हर्शल गिब्स होंगे दिल्ली के कप्तान

गिब्स को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। दिल्ली की टीम को उनके अनुभव से काफी मदद मिलेगी। गिब्स के अलावा अफगानिस्तान के असगर अफगान, श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा, साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ी भी दिल्ली की टीम में शामिल हैं। वहीं भारत के मनविंदर बिस्ला भी इसका हिस्सा होंगे।

लीग में छह टीमें लेंगी हिस्सा

यह टूर्नामेंट बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। हर टीम में पांच आइकन प्लेयर्स होंगे। अब तक चार टीमों ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया है। दिल्ली रेड कारपेट के कप्तान हर्शल गिब्स हैं।

वहीं तेलंगाना टाइगर्स के कप्तान वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल दुनिया भर की कई लीग में हिस्सा लेते हैं। वहीं मुंबई चैंपियंस की कमान भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के हाथों में है। वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की कप्तानी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना करेंगे।

रैना एक बार फिर पीली जर्सी में नजर आने वाले हैं। राजस्थान लीजेंड्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने अब तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है। इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट यूरोस्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी।

रेड कार्पेट दिल्ली:
टीम: हर्शल गिब्स (कप्तान), असगर अफगान, तिसारा परेरा, इमरान ताहिर, अभिमन्यु मिथुन, राजीव त्यागी, जितेंद्र कुमार, शाजिल बी, कपिल राणा विक्रम धनराज बत्रा, बाबूराव यादव, आशु शर्मा युजवेंदर सिंह, अमित शर्मा, आशीष शर्मा, मनविंदर बिसला, राकेश टंडेल, विक्रांत यादव, अमित तोमर।

आइकन खिलाड़ी: असगर अफगान, तिसारा परेरा, इमरान ताहिर, अभिमन्यु मिथुन।
रिजर्व खिलाड़ी: पंकज त्यागी, दीपक सी.एम केरल, मनीष त्यागी।