वेतन में भारी इजाफे की भारत के शीर्ष क्रिकेटरों की कथित मांग का समर्थन करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने बीसीसीआई द्वारा हाल में भुगतान राशि में की गई बढ़त को मामूली करार दिया। पिछले महीने बीसीसीआई ने ए, बी और सी कैटेगरी के अनुबंधों की राशि दोगुनी कर दी थी। इसमें राशि ए कैटेगरी के लिए दो करोड़, बी कैटेगरी के लिए एक करोड़ और सी कैटेगरी के लिए 50 लाख रुपये कर दी गई थी। बोर्ड ने टेस्ट मैच, वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल के लिए भी मैच फीस बढ़ाकर 15 लाख, छह लाख और तीन लाख रुपये कर दी है।
इस संशोधित वेतन ढांचे से नाखुश शास्त्री ने कहा, यह (जो उन्हें मिल रहा है) कुछ भी नहीं है, दो करोड़ रुपये मामूली हैं। आस्ट्रेलियाईयों (क्रिकेटर) को कितने पैसे मिल रहे हैं। ग्रेसेल्स एजुकेशन ने शास्त्री को अपनी कौशल ट्रेनिंग पहल के लिए मेंटर और सलाहकार बनाया है। आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी से अनुबंध नहीं करने वाले चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण देते हुए शास्त्री ने कहा कि बीसीसीआई को सुनिश्चित करना चाहिए कि सौराष्ट्र का यह खिलाड़ी इस टी20 लीग का हिस्सा नहीं बनने को लेकर चिंतित नहीं हो।
https://www.youtube.com/watch?v=dRzpQ3D7Hrw
चैंपियन्स ट्राफी को खत्म कर देना चाहिए: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री को लगता है कि आईसीसी कई टूर्नामेंट आयोजित कर रही है और इसलिए चैंपियन्स ट्राफी के आयोजन की कोई जरूरत नहीं है जो एक जून से इंग्लैंड में शुरू होगी। शास्त्री ने कहा, अगर मेरी मानो तो पांच साल बाद 50 ओवरों का बहुत कम क्रिकेट होगा। आईसीसी के कई टूर्नामेंट हैं। किस खेल में इतने अधिक विश्व चैंपियन हैं। भारतीय टीम के पूर्व निदेशक का मानना है कि चैंपियन्स ट्राफी के अस्तित्व से हर चार साल में होने वाले आईसीसी विश्व कप का महत्व भी कम हो रहा है।
शास्त्री ने कहा, मैं सड़क पर किसी से भी मिलता हूं और मुझसे पूछा जाता है कि कितने विश्व कप हैं यार। विश्व चैंपियन है कौन। जो कि सच्चाई है। चैंपियन्स ट्राफी और विश्व कप दोनों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आप विश्व कप का महत्व कम कर रहे हो।