इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 24 नवंबर को चेन्नईयिन एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया। चेन्नईयिन एफसी पिछले साल की फाइनलिस्ट है। इस जीत से उसे 3 अंक मिले।
मैच में तीनों गोल हाफ टाइम में हुए। दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। चेन्नईयिन एफसी की ओर से अनिरुद्ध थापा और इस्मा ने क्रमशः पहले और 26वें मिनट में गोल किए। वहीं, जमशेदपुर एफसी की ओर से 37वें मिनट में नेरिजस वाल्स्कीस ने गोल दागा। अनिरुद्ध थापा के नाम फास्टेस्ट गोल ऑफ द सीजन का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
जमशेदपुर एफसी की शुरुआत काफी खराब रही। उसने पहले ही मिनट में गोल गंवा दिया। कुछ देर बाद इस्माइल गोंकालवेज ने पेनल्टी स्पॉट से 26वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी। इसके साथ ही उन्होंने सुनिश्चित किया कि चेन्नईयिन अपना अभियान जीत से शुरू करे।
पहले हाफ के अंत में पिछले सीजन के गोल्डन बूट विजेता नेरिजस वालस्किस ने जमशेदपुर के लिए गोल किया, लेकिन ओवेन कोएल की टीम को इसका कोई फायदा नहीं मिला।
जमशदेपुर के इंग्लिश डिफेंडर पीटर हार्टले ने सातवें मिनट में अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर लाने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया। उनका फ्री किक पर लगाया शॉट लक्ष्य से बाहर चला गया।
बता दें कि वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी के तीन पूर्व हीरो विरोधी टीम के साथ थे। कोच ओवेन कॉयल ने पिछले सीजन में टीम को आईएसएल खिताब के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ गए हैं।
Highlights
मैच के 69वें मिनट चेन्नईयिन एफसी को दूसरा येलो कार्ड मिला। इस बार रेफरी ने दीपक टांगरी को यह दंड दिया। वह गेंद को अपने कब्जे में करने के चक्कर में खिलाड़ी को धक्का देते हैं। हालांकि, वे रेफरी की निगाह से बच नहीं पाते हैं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। जमशेदपुर एफसी ने 46वें मिनट में ही जीतू की जगह फिट्जगेराल्ड को रिप्लेस किया। 50वें मिनट में ही चेन्नईयिन एफसी के लल्लिअनुअल छांगटे (Lallianzuala Chhangte) ऑफसाइड (जब कोई खिलाड़ी दूसरी टीम के सभी खिलाड़ियों से भी आगे खड़ा हो और उसके साथी खिलाड़ी उससे गोल मारने के लिए बॉल पास कर दें, तब वह खिलाड़ी ऑफ साइड कहलाता है।) हो गए।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। जमशेदपुर एफसी ने 46वें मिनट में ही जीतू की जगह फिट्जगेराल्ड को रिप्लेस किया। 50वें मिनट में ही चेन्नईयिन एफसी के लल्लिअनुअल छांगटे (Lallianzuala Chhangte) ऑफसाइड (जब कोई खिलाड़ी दूसरी टीम के सभी खिलाड़ियों से भी आगे खड़ा हो और उसके साथी खिलाड़ी उससे गोल मारने के लिए बॉल पास कर दें, तब वह खिलाड़ी ऑफ साइड कहलाता है।) हो गए।
चेन्नईयिन एफसी के अनिरुद्ध थापा के नाम फास्टेस्ट गोल ऑफ सीजन का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने मैच के पहले ही मिनट में गोल कर दिया था। उनका इस सीजन आईएसएल में यह पहला गोल भी है।
हाफ टाइम तक का खेल हो चुका है। हाफ टाइम के समय चेन्नईयिन एफसी ने 2, जबकि जमशेदपुर एफसी ने एक गोल किया था। इससे पहले 43वें मिनट में चेन्नईयिन एफसी के राफेल (Rafael Schuler Crivellaro) को रेफरी ने येलो कार्ड दिखाया। उन्होंने पहले अपने बूट उछाल दिए। उनके बूट जमशेदपुर एफसी के तेलम जैकीचंद सिंह को लग गए। इसके बाद रेफरी ने येलो कार्ड दिखा दिया।
आखिरकार काफी संघर्ष के बाद जमशेदपुर एफसी भी अपना खाता खोलने में सफल हो गया। मैच के 37वें मिनट में नेरिजस वाल्स्कीस ने गोल करने में सफलता पाई। इससे जमशेदपुर और चेन्नईयिन के बीच एक गोल का अंतर रह गया। इससे पहले 33वें मिनट में जमशेदपुर एफसी ने हार्टले की जगह नरेंदर को रिप्लेस किया था।
चेन्नईयिन एफसी ने अपनी बढ़त दोगुनी कर ली है। उसने 26वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। जमशेदपुर एफसी के इस्साक वनमल्स्वामा शंखचूख ने पहले गेंद को बॉक्स में मारा और फिर चेन्नईयिन एफसी के खिलाड़ी को पीछे से धक्का दे दिया। इसके बाद रेफरी ने पेनल्टी दी। चेन्नईयिन एफसी के इस्मा ने पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। इस मैच में जमशेदपुर की राह और मुश्किल होती दिख रही है।
चेन्नईयिन एफसी ने किक मारकर मैच की शुरुआत की। जमशेदपुर एफसी पहले हाफ में राइट टू लेफ्ट में अटैक करेगा। हालांकि, पहले ही मिनट में चेन्नईयिन एफसी के अनिरुद्ध थापा ने गोल कर दिया।
जमशेदपुर एफसी की प्लेइंग इलेवन: रेनेश तुम्बिरम्बु परम्बा (गोलकीपर), संदीप मंडी, लालडिनलियाना रेंथली, पीटर विलियम हार्टले (कप्तान), जितेंद्र सिंह, स्टीफन एज, इस्साक वनमल्स्वामा शंखचूख, टेल्म जकीचंद सिंह, एलेक्जेंडर मोंटेइरो डे लीमा, एटर मोनरो रुएडा, नेरिजस वाल्स्कीस।
चेन्नईयिन एफसी की प्लेइंग इलेवन: विशाल कैथ (गोलकीपर), कीशम रेगन सिंह, लालछुवानमाविया फनाई, एन्स सिपोविक, एली सबिया फिल्हो, दीपक टांगरी, लल्लिंज़ुआला छंगटे, राफेल स्कॉलर क्रिवेलारो (कप्तान), अनिरुद्ध थापा, इस्माइल रूटी टावरेस क्रूज दा सिल्वा गोनक्लेव्स, जैकब सिल्वेस्टर।