ISL 2019 Live Score Streaming Today Match, NorthEast United FC vs FC Goa, Hero ISL 2019 Football Live Score Streaming: शुक्रवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन एफसी गोवा का सामना घऱेलू टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीत कर टूर्नामेंट में अपनी बढ़त बनाना चाहेगी। गोवा ने अपने पहले मैच में चेन्नई एफसी को 3-0 से हराकर सभी को हैरान कर दिया था।
वहीं नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने छठे सीजन में शानदार शुरुआत कर दो मैचों से चार अंक बटोर चुकी है। टीम के स्टार स्ट्राइकर असामोह गयान अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, यही वजह रही कि शुरुआती मुकाबलों में वह टीम के साथ नहीं जुड़ सकें। गोवा के खिलाफ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है, ऐसे में टीम के लिए यह मैच किसी अग्नीपरिक्षा से कम नहीं होगा।
NorthEast United FC vs FC Goa मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Jalsha movies, Jalsha movies HD और Asianet Plus पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
