Jamshedpur FC vs Odisha: जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सीजन-6 के अपने पहले मैच में ओडिशा एफसी को 2-1 से हरा दिया। बीते सीजन भी जमशेदपुर ने मुंबई को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था। जमशेदपुर एफसी ने मैच के 17वें मिनट में पहला गोल दागा। इस गोल के साथ ही ओडिशा के खिलाड़ियों पर दबाब बना।
Arindine Santana ने दमदार गोल कर एक बार फिर मैच में जन फूंकने का काम किया। पहला हाफ खत्म होने तक दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर थी। जमशेदपुर एफसी ने दूसरे हाफ में गोल कर मैच में बढ़त बना ली और इसके बाद वह इस बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब रही।


ओडिशा एक बार फिर एक बेहतरीन मौके को खो बैठी। शुभम सारंगी ने शानदार तरीके से गोल की तरफ गेंद को मारा लेकिन वहां उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला।
Arindine Santana ने दमदार गोल कर एक बार फिर मैच में जन फूंकने का काम किया। पहला हाफ खत्म होने तक दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर है।
जमशेदपुर एफसी ने मैच के 17वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा। इस गोल के साथ ही ओडिशा के खिलाड़ियों पर दबाब बना।
नारायण दास की एक गलती की वजह से जमशेदपुर को फ्री किक मिल गई। हालांकि, वह इस किक का कुछ खास फायदा नहीं उठा सकें। दोनों टीमों को गोल की तलाश...
जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी लगातार ओडिशा पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ओडिशा ने शुरुआत में एक मौका गंवाया।
फ्रांसिस्को डोर्रोनसोरो (जीके), शुभम सारंगी, नारायण दास, कार्लोस डेलगाडो, गौरव बोरा, डियावांडो डायजेन, विनीत राय, जिस्को हर्नान्देज़, नंदकुमार सेकर, जेरी मावीहिंगथंगा, अरिदाने सैंटाना।
जमशेदपुर एफसी : सुब्रत पॉल (जीके), जितेंद्र सिंह, नरेंद्र गहलोत, तीरी, बिकास जयरू, मेमो, एटोर मोनरो, इसहाक वनमालास्वामा, सीके विनेथ, सेरेमोन कैलिस।
बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के बीच सोमवार को श्रीकांतिरावा स्टेडियम में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन का दूसरा मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। इस तरह दोनों टीमें सीजन के अपने पहले ही मैच में अंक बांटने पर मजबूर हुईं।