ISL 2019 Live Score Streaming Today Match, ATK vs Jamshedpur FC, Hero ISL 2019 Football Live Score Streaming: शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में एटीके और जमेशदुपर के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें मौजूदा समय में टॉप फोर की रेस में बनी हुई है। ऐसे में जो आज जीत कर दर्ज करने में कामयाब हो जाएगी, वह इस रेस में और आगे बढ़ जाएगी। वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की टीम अब तक खेले गए चार मैचों में दो जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही है। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड अब तक आठ अंक हासिल कर चुकी है और अब तक इस सीजन में अब तक अपराजित चल रही है।

अपने पहले ही मैच में केरला ब्लास्टर्स के हाथों हार का सामना करने के बाद एटीके ने जोरदार वापसी। एटीके का आक्रमण दमदार रहा है और टीम ने अभी तक कुल सात गोल किए हैं। टीम के लिए डेविड विलियम्स ने अभी तक तीन गोल किए हैं। उन्हें रॉय कृष्णा से अच्छा साथ मिला है। हैदराबाद एफसी के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल करने के बाद एटीके के खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है और वह एक अलग ही लय में दिखाई पड़ रहे हैं।

ATK vs Jamshedpur FC मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Jalsha movies, Jalsha movies HD और Asianet Plus पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग hotstar पर उपलब्ध रहेगी।