ATK एफसी ने शुक्रवार को विवेकानंद युवा भारतीय क्रिडांगन में खेले गए एकतरफे मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 5-0 से मात देते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। ATK को 2019-20 सीजन के अपने पहले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड विलियमस ने एटीके को पहला गोल दिलाया। डेविड ने चतुराई के साथ हैदराबाद के गोलकीपर को झासा देते हुए पहला गोल दागा। इसके तुरंत बाद कृष्षा रॉय ने भी गोल दागकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहले हाफ से पहले डेविड विलियमस ने मैच का अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दागने का काम किया।
Live Updates

Highlights
एटीके ने विवेकानंद युवा भारतीय क्रिडांगन में खेले गए एकतरफे मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 5-0 से मात देते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
इसके तुरंत बाद कृष्षा रॉय ने भी गोल दागकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहले हाफ से पहले डेविड विलियमस ने मैच का अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दागने का काम किया।
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड विलियमस ने एटीके को पहला गोल दिलाया। डेविड ने चतुराई के साथ हैदराबाद के गोलकीपर को झासा देते हुए पहला गोल दागा।
पहले 15 मिनट का खेल हो चुका है, लेकिन किसी भी टीम ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। एटीके को शुरुआत में मौका जरूर मिला था, लेकिन वह उस मौके को भुना नहीं पाए थे।
मैच के शुरुआती मिनटों में ही एटीके ने रैफरी से पैनल्टी की मांग की, लेकिन रेफरी ने इसे नकार दिया। पहला मैच गंवाने के बाद एटीके ने आक्रमक शुरुआत की है।