Bengaluru fc vs Northeast united: बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के बीच सोमवार को हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में पहला मुकाबला खेला गया। श्रीकांतिरावा स्टेडियम में खेला गया यह मैच ड्रा पर आकर समाप्त हुआ। दोनों ही टीमों ने लंबे समय तक गोल के लिए संघर्ष किया लेकिन मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
बेंगलुरु एफसी की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने की थी। बेंगलुरू मौजूदा चैम्पियन है लेकिन इसके बावजूद वह सावधान है क्योंकि कोच का मानना है कि दूसरी टीमों ने बीते एक साल में अपना स्तर ऊंचा किया है और इस कारण इस साल प्लेऑफ की दौड़ काफी करीबी हो सकती है
