बेहतरीन फॉर्म में चल रहा नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अपने अच्छे प्रदर्शन को आगे भी जारी रखकर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 25 अक्टूबर को होने वाले मैच में पूरे तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेगी। एल्को स्काटोरी की टीम ने इस सत्र के अपने पहले मैच में एफसी पुणे को 2-2 से बराबरी पर रोका और फिर कोलकाता में एटीके के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद यह टीम चेन्नई गई, जहां उसने मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को उसी के मैदान पर 4-3 से हराया।

नाइजीरियाई फॉरवर्ड बाथोमेलोव ओग्बेचे ने चेन्नइयन के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी और अब वह जमशेदपुर के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उनके नाम अब तक तीन मैचों में चार गोल दर्ज हैं। उरुग्वे के फेडेरिको गालेगो ने भी मध्यपंक्ति में शानदार प्रदर्शन किया है और वह भी जमशेदपुर के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। मध्यपंक्ति में उनके अलावा रोवलिन बोर्गेस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है।

संभावित स्टार्टिंग इलेवन:

नॉर्थ-ईस्ट: पवन कुमार (गोलकीपर), मिस्लाव कोमोरस्की, रीगन सिंह, मातो ग्रैजिक, रॉबर्ट लल्थलमुआना, निखिल कदम, रिडीम त्लांग, रोवेलिन बोर्गेस, फेडेरिको गैलेगो, जोस लियूडो, बार्थोलोम ओगेबे (कप्तान)

जमशेदपुर: सुब्रत पॉल (गोलकीपर), तिरी (कप्तान), प्रतिद्वंद चौधरी, यमुनाम राजू, रॉबिन गुरुंग, मारियो आर्क्स, मेमो, जेरी माउमिंगथंगा, माइकल सोसाइराज, सर्जीओ सिडोनचा, टिम कैहिल।

Live Blog

ISL 2018 Today Match, Northeast United vs Jamshedpur Playing 11 Updates:

Highlights

    18:41 (IST)25 Oct 2018
    रोवलिन ने भी दिखाया बेहतरीन खेल

    उरुग्वे के फेडेरिको गालेगो ने भी अटैकिंग मिडफील्डर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है और वह भी जमशेदपुर के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। मिडफील्ड में इसके अलावा रोवलिन बोर्गेस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है। वह दो मैचों में दो विनर्स का योगदान दे चुके हैं।

    18:04 (IST)25 Oct 2018
    जमशेदपुर बनाम नॉर्थईस्ट
    17:52 (IST)25 Oct 2018
    बाथोमेलोव जमशेदपुर के लिए बड़ा खतरा

    नाइजीरियाई फॉरवर्ड बाथोमेलोव ओग्बेचे ने चेन्नइयन के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी और अब वह जमशेदपुर के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उनके नाम अब तक तीन मैचों में चार गोल दर्ज हैं।

    17:34 (IST)25 Oct 2018
    कोलकाता में एटीके के खिलाफ शानदार जीत

    स्काटोरी की टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच मे एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका और फिर कोलकाता में एटीके के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद यह टीम चेन्नई गई, जहां उसने मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को उसी के घर में 4-3 से हराया।

    17:06 (IST)25 Oct 2018
    एल्को स्काटोरी की देखरेख में खेल रही नॉर्थईस्ट

    इंडियन सुपर लीग (ISL) के सीजन-5 में शानदार फॉर्म में चल रही नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी आज इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी। एल्को स्काटोरी की देखरेख में खेल रही नॉर्थईस्ट की टीम हर हाल में अपना बेहतरीन फार्म जारी रखते हुए पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेगी।