मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी पिछले दो मैचों की हार को भुलाकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गुरुवार को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। अपना पहला मैच बेंगलुरू एफसी से गंवाने के बाद चेन्नइयन को छह अक्टूबर को दूसरे मैच में एफसी गोवा से हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नइयन एफसी के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी को पहले दो मैचों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने अपनी टीम पर पूरा भरोसा जताया है। ग्रेगोरी ने मैच से पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘नॉर्थईस्ट ने नए सत्र का शानदार आगाज किया है लेकिन यह टीम अब तक प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी है। इस टीम ने इस सत्र मे एटीके को हराया और फिर गोवा के खिलाफ करीबी ड्रॉ खेला। यह टीम गोवा के खिलाफ जीत सकती थी लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना होगा। हमारे खिलाड़ियों में मैच जीतने की काबिलियत है।’’ नॉर्थईस्ट टीम ने अपने डच कोच एल्को स्काटोरी की देखरेख में खुद को नए सिरे से स्थापित किया और अपने साथ पीएसजी के पूर्व फारवर्ड बार्थोलोउ ओग्वाचे को जोड़ा, जो हाईलैंर्ड्स नाम से मशहूर इस टीम की अग्रिम पंक्ति के लिए मजबूती बनकर उभरे हैं।
संभावित स्टार्टिंग इलेवन:
चेन्नई- करंजीत, काल्डरन, सबिया, अल्व्स, जैरी, जर्मनप्रीत, थापा, फर्नांडीस, ऑगस्टो, थाई, सैलोम।
नॉर्थईस्ट- पवन कुमार, रीगन, कोमोरस्की, ग्रैजिक, लल्थलमुआना, लियूडो, बोर्गेस, त्लांग, गैलेगो, कदम, ओग्बेचे।

Highlights
गोलकीपर: करनजीत सिंह, निखिल बर्नार्ड, संजीबन घोष
डिफेंडर: एली सबिया, हेन्ड्री एंटोन, इनिगो काल्डरन, जैरी लालरिंजुआला, लाल्डिनलिआना रेन्थलेई, मेलसन अल्व्स, टोंडोनबा सिंह, जोहमिंगलिआना राल्ते।
मिडफील्डर: एंड्रिया ऑरलैंडी, अनिरुद्ध थाप, बेडश्वर सिंह, धनपाल गणेश, फ्रांसिस्को फर्नांडीस, जर्मनप्रीत सिंह, ग्रेगरी नेल्सन, इसहाक वानमालस्वा, थाई सिंह, पांडियन श्रीनिवासन, राफेल अगस्तो।
फॉरवर्ड: कार्लोस सलोम, जेजे लालपेख्लुआ, मोहम्मद रफी।
गोलकीपर: गुरमीत, पवन कुमार, टीपी रेनेश
डिफेंडर: गुरविंदर सिंह, किगन परेरा, रीगन सिंह, मातो ग्रिक, मिस्लाव कोमोरस्की, पवन कुमार, प्रवत लकरा, रॉबर्ट लल्थलमुआना, सिमरनजीत सिंह
मिडफील्डर: फेडेरिको गैलेगो, जोस लिडो, लालरेपुआया फानाई, लल्थथंगा खवलिंग, निखिल कदम, रिलाइम त्लांग, रोवेलिन बोर्गेस, रूपर्ट नोंग्रम
फॉरवर्ड: ऑगस्टिन ओकरा, बार्थोलोम ओगेबे, गिरिक खोसला, जुआन मासिया, किवी झीमोमी