भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 9 दिसंबर 2016 को बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। इशांत शर्मा की वाइफ एक बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। ऐसे में आपको लगता होगा कि खिलाड़ी होने की वजह से दोनों एक-दूसरे को बखूबी समझते होंगे मगर ये गलत है। खुद इशांत शर्मा बता चुके हैं कि प्रतिमा शादी से पहले उन्हें बेहद घमंडी समझती थी।
शो ‘वट द डक विद’ में विक्रम साथये से बातचीत के दौरान इशांत शर्मा ने कहा कि ‘मेरी वाइफ की सिस्टर और मेरे दोस्त ने टूर्नामेंट का आयोजन कराया। मुझे उसमें चीफ गेस्ट बुलाया गया। प्रतिमा सिंह उस मैच में चोटिल होने के चलते स्कोरिंग कर रही थी। मैंने प्रतिमा को देखते ही दोस्त से कहां कि यहां तो स्कोरर भी बेहद सुंदर हैं। दोस्त ने बताया कि इस टूर्नामेंट को जो ऑर्गनाइज करा रही है ये उसकी ही बहन है।’
इशांत शर्मा बताते हैं कि ‘शुरू में मैं प्रतिमा को बिल्कुल पसंद नहीं था। उन्हें लगता था कि दोनों ही देश को रिप्रजेंट करते हैं, तो क्रिकेटर्स को ही ज्यादा फेम क्यों मिलता है। पहले वो मुझे बेहद घमंडी समझती थी लेकिन जब बातचीत बड़ी तो उन्हें समझ आया कि मैं इतना घमंडी नहीं हूं। हमारे बीच अभी भी क्रिकेट और बास्केटबॉल को लेकर बहस हो जाती है। दोनों को लगता है कि दूसरे के खेल में ज्यादा मेहनत नहीं है।’
5’9″ लंबी वाराणसी की रहने वाली प्रतिमा सिंह ने भारतीय बास्केटबॉल टीम का विभिन्न इंटरनेशनल इवेंट्स में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें एशियाई खेल भी शामिल हैं। 28 साल की प्रतिमा भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी हैं। देश के बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी बहनें दिव्या, प्रशांती, आकांक्षा और प्रियंका भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं। वाराणसी में उनके परिवार को ‘भारत की बास्केटबॉल फैमिली’ कहा जाता है।