युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन भारत के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन पर चयनकर्ताओं की नजर है। आईपीएल के हालिया सीजन में झारखंड के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 22.91 के औसत से 275 रन बनाए थे। इसमें कोलकाता के खिलाफ खेली गई 21 गेंदों पर 62 रनों की एक मैच विनिंग पारी भी शामिल है। ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से चौथे सबसे हाई स्कोरर बल्लेबाज रहे। आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी ईशान किशन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। यही वजह है कि ईशान किशन को भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय-ए टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद थी, लेकिन फिलहाल ईशान की यह उम्मीद टूट गई है क्योंकि चयनकर्ताओं ने अभी ईशान किशन को मौका नहीं देने का फैसला किया है। इससे ईशान किशन थोड़े निराश जरुर हैं। लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह एक दिन देश के लिए जरुर खेलेंगे।
एक बातचीत के दौरान ईशान किशन ने कहा कि ‘यह दर्द देता है, क्योंकि मैंने सोचा था कि मैं इंडिया ए टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाऊंगा। लेकिन ठीक है अगर चयनकर्ता ऐसा नहीं सोचते हैं तो क्योंकि ये मेरे हाथ में नहीं है। मैं सिर्फ अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा सकता हूं और फिलहाल मेरा ध्यान उसी पर है।’ ईशान किशन ने कहा कि ‘उन्हें 100 प्रतिशत यकीन है कि वह एक दिन भारतीय टीम की ओर से जरुर खेलेंगे।’ बता दें कि ईशान किशन साल 2016 में अंडर -19 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान किशन ने झारखंड की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 78.28 के औसत से 5 पारियों में 313 रन बनाए थे।
ईशान किशन ने कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते मैं लेग साइड में मजबूत हूं, लेकिन मुझे ऑफ साइड और कवर की दिशा में भी स्ट्रोक खेलने पर मेहनत करनी है। साथ ही ईशान अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता भी लाना चाहते हैं, ताकि अगले सीजन में और बेहतर बल्लेबाजी कर सकें। ईशान किशन ने बताया कि बीते साल उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर सुरेश रैना से काफी बातें की थी। इसके अलावा एमएस धोनी से भी वह क्रिकेट को लेकर बात करते रहते हैं। किशन ने बताया कि धोनी ने उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करने की सलाह दी है। यही वजह है कि अब वह टीम की जरुरत और परिस्थिति के हिसाब से खेलना पसंद करते हैं। आईपीएल में कुछ मैचों में ना चलने के बावजूद जिस तरह से रोहित शर्मा ने उनमें विश्वास दिखाया, इसके लिए ईशान किशन रोहित शर्मा की भी तारीफ की।