आयरलैंड के एक मशहूर खिलाड़ी पर रेप के आरोप हैं। खिलाड़ी पर यह आरोप 20 साल की महिला एथलीट ने लगाए हैं। अब इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि जाने-माने खिलाड़ी ने महिला को केस वापस लेने के लिए 8 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है। हालांकि महिला ने खिलाड़ी के ऑफर को स्वीकारने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। महिला का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अपनी शिकायत वापस नहीं लेगी। हालांकि इस जाने-माने खिलाड़ी के नाम का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पीड़िता ने खिलाड़ी पर 12-09-2019 को कार में रेप करने का आरोप लगाया था।
बता दें कि आयरिश खिलाड़ी पर यह दूसरी बार रेप का आरोप लगाया है। गार्डा पुलिस (आयरिश पुलिस) ने खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सोर्स के मुताबिक खिलाड़ी महिला को एक बार फिर से दूसरे ऑफर देने के बारे में सोच रहा है। वह किसी भी तरीके से एथलीट महिला पर दवाब बना रहा है ताकि वह केस को कोर्ट तक न पहुंचने दे। माना जा रहा है कि यह आयरलैंड की एक बड़ी हस्ती है, जिसके नाम को गोपनीय रखा गया है।
10 दिन बीत जाने के बाद अब तक इस केस की फाइल डीपीपी (Defence Procurement Procedure) के पास है। आशा है इस केस को लेकर जल्द ही कोई फैसला सामने आएगा। डीपीपी केस को लेकर गवाह और सबूत जुटा रही है। अभी पुलिस ने आयरिश खिलाड़ी की पहचान को भी गुप्त रखा है। यह भी कहा जा रहा है कि बार जाने से पहले भी इस आयरिश खिलाड़ी ने शराब पी रखी थी।
बार में शराब पीने के बाद इस खिलाड़ी ने युवती के साथ रेप किया। महिला के द्वारा शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने इस खिलाड़ी को उस वक्त सड़क पर रोक लिया जब वो अपनी कार से कहीं जा रहे थे। पुलिस ने उसी वक्त उनकी कार अपने कब्जे में ले लिया।
