टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान भले ही क्रिकेट से दूर चल रहे हों लेकिन वो अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस बार पठान की सुर्खियों में रहने की वजह उनकी गेंदबाजी और कमेंट्री नहीं है बल्कि वो अपनी पत्नी सफा को लेकर एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, इरफान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी सफा बेग के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसको लेकर वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें लोग तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं। इरफान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इरफान इस तस्वीर में अपनी पत्नी के साथ एक बर्फीली जगह पर दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी ने जींस के साथ चेहरे को हिजाब से ढका है। इसको लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और आजादी देने की नसीहत दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स तो पठान को पुराने खयालात का बता रहे हैं। हालांकि उनकी इस तस्वीर को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इरफान इस तरह से लोगों के निशाने पर आए हों।

 

 

View this post on Instagram

 

World is so much better with you #wifey #love

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

इसके पहले जब पठान, सफा के साथ बिग बॉस विनर नरूला के शादी में पहुंचे थे तब भी सफा बुर्के में दिखी थी। इसको लेकर भी फैंस ने उनको काफी ट्रोल किया था।इरफान पठान ने 2016 में सफा से निकाह किया था। सफा मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल रह चुकी हैं। पठान की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में खेला था। तब से वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं ।