भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इस दौरान उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा के साथ हुए एक मामले को सार्वजनिक किया है। उन्होंने दिल्ली में एक टेस्ट मैच के दौरान हुई स्लेजिंग की एक घटना को याद दिलाया है। इरफान ने बताया कि उस मैच के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर निजी हमले किए थे। उस मैच के दौरान दोनों के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘मुझे (कुमार) संगकारा के साथ हुआ एक वाकया याद है। हम दिल्ली में खेल रहे थे। वीरेंद्र सहवाग घायल हो गए थे। मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। मैं दूसरी पारी में लगभग 93 रन बना चुका था। उस समय, संगकारा को लग रहा था कि मैच उनकी टीम के हाथ से निकल रहा है। मुथैया मुरलीधरन वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उस दौरान वे (संगकारा) मुझे कुछ बुरा बोलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कुछ निजी टिप्पणी की। उन्होंने मेरे पिता और मां के बारे में कहा था। मैंने भी उनकी पत्नी को लेकर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणी की। उस वक्त हम दोनों एक दूसरे से खुश नहीं थे।’
बता दें कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में इरफान ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इरफान ने 2003 में एडिलेड ओवल में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में कराची मैच में सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट करके हैट्रिक बनाई थी।
उन्होंने पर्थ के मुश्किल विकेट पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत को वह अदद आलराउंडर मिल चुका है जिसकी उसे कपिल देव के संन्यास लेने के बाद तलाश थी। हालांकि, बाद में वे चोटों और खराब फॉर्म से जूझना पड़ा। यही वजह रही कि वे पहले की तरह गेंद को स्विंग कराने में भी माहिर नहीं रहे।
पठान पिछले 24 महीनों से कमेंट्री से जुड़े हुए हैं। जाहिर तौर पर यह उनकी भविष्य की योजनाओं में शामिल होगा। इरफान पठान ने भारत की ओर से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम 100 टेस्ट, 173 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं। पठान ने टेस्ट में 1105, वनडे में 1544 और टी20 इंटरनेशनल में 172 रन बनाए हैं।