भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान देश के सबसे कामयाब ऑलराउंडर्स में शामिल है। उन्होंने टीम इंडिया की कई यादगार जीत में अहम भूमिका निभाई है। 27 अक्टूबर 1984 को पैदा हुए इरफान को पाकिस्तान के दौरे पर ऐसे सवाल का सामना करना पड़ा जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर पाकिस्तानी आवाम की बोलती बंद हो गई और वह तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
पाकिस्तानी लड़की ने किया सवाल
साल 2017 में एक इंटरव्यू में इरफान पठान ने बताया कि उनके लिए पाकिस्तान का दौरा काफी यादगार था जहां उन्होंने टेस्ट हैट्रिक ली थी। इस दौरान वह एक इवेंट के लिए राहुल द्रविड़, पार्थिव पटेल और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ लाहौर के एक कॉलेज में गए जहां लगभग 1500 बच्चे मौजूद थे। वहां भारतीय क्रिकेटर्स से सवाल किए गए। एक पाकिस्तानी लड़की ने इरफान पठान से सवाल किया था कि आखिर वह मुस्लिम होने के बावजूद भारत की ओर से क्यों खेलते हैं।
भारत पर एहसान नहीं कर रहा हूं
इरफान पठान ने इंटरव्यू में बताया, ‘वह सवाल सुनकर हैरान था। मैं खड़ा हुआ और कहा मैं भारत से खेलकर उस पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। भारत मेरा देश हैं। मेरे पूर्वज भारत के हैं। मैंने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि भारत के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। उस घटना ने मुझे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। हालांकि मेरे करियर में ऐसे कई मौके आए हैं, जिनसे मुझे अपने खेल पर गर्व करने का अवसर मिला।’
इरफान पठान का शानदार करियर
इरफान पठान ने 2003 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। गुजरात के इरफान पठान ने अपने करियर में अब तक 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में इरफान पठान के नाम 301 विकेट और 1800 रन दर्ज हैं। साल 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर इरफान पठान ने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।