Ireland Women vs Thailand Women, Ire W vs Thai W T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: साल 2022 में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्ववॉलिफॉयर राउंड के मैच खेले जा रहे हैं। मंगलवार को फोरफॉशायर क्रिकेट क्लब में आयरलैंड और थाइलैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से स्कॉटलैंड के डुंडी स्थित फोर्टहिल ग्राउंड में खेला जाएगा। थाइलैंड की महिला क्रिकेट टीम लगातार 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया चुकी है। आयरलैंड और थाइलैंड की टीम पिछला मुकाबला जीतकर एक-दूसरे से भिड़ेगी।
आयरलैंड की टीम नीदरलैंड को सोमवार को 19 रन से हराने में सफल रही थी। वहीं, थाइलैंड ने नामीबिया के खिलाफ 38 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच को जीतने वाली टीम महिला टी-20 वर्ल्डकप क्ववॉलिफॉयर के करीब पहुंच जाएगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
थाइलैंड– सोरनारिन टिप्पोच (कप्तान), नट्टया बूचथम, नारुमोल चायवाई, सुलेपॉर्न लामी, चनिडा सुथिरुआंग, सोरया लातेह, वोंगपका लियंगप्रेशर्ट, नन्नपट कोनचरोनेकाई (विकेटकीपर), रतनपॉर्न पडंग्लर, रेननपॉर्न पडंग्लर्ड, ओनिको कामिम्स, कामन कमोमन।
आयरलैंड– लौरा डेलानी (कप्तान), किम गर्थ, शाउना कवानघ, आइमर रिचर्डसन, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), गेबी लुईस, लीह पॉल, सेलेस्टे रैक, सोफी मैकमोहन, लिलि मारिट्ज, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट।