Ireland vs Afghanistan, Ire vs Afg ODI Live Cricket Score Streaming Online: वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें आपस में वनडे मुकाबले खेल रही हैं जिसके पहले मैच में आयरलैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 21 मई को बेल्फास्ट के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। शहजाद के शतक के चलते अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 306 रनों का लक्ष्य दिया है।

आयरलैंड की बात करें तो पिछले मुकाबले में पॉल स्ट्रीलिंग ने 71 रनों की शानदार पारी खेली थी तो वहीं विलियम पोर्टफील्ड ने अर्धशतक जड़ा था जिसके दम पर आयरलैंड को ये विराट जीत मिली थी। अफगानिस्तान की बात करें तो इस टीम का सारा दारोमदार अब राशिद खान और मोहमम्द नबी से उसे काफी उम्मीदें होगी। तो वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो शहजाद और अशगर अफगान को बल्ले से रन बनाने होंगे। ये मैच विश्वकप से पहले मनोवैज्ञानिक मजबूती के लिए भी अफगानिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है।

Live Blog

Ireland vs Afghanistan 2nd ODI Live Score, Ire vs Afg Live Cricket Score Online:

Highlights

    20:20 (IST)21 May 2019
    50 रन पूरे

    306 रनों के जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम ने 13वें ओवर में एक विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को छू लिया है। पॉल स्ट्रीलिंग अच्छी लय में दिख रहे हैं।

    19:55 (IST)21 May 2019
    आयरलैंड को करनी होगी दमदार शुरुआत

    306 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जेम्स मैक्लम और पॉल स्ट्रीलिंग को दमदार शुरुआत करनी होगी। 7 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर अभी 30 रन है।

    18:49 (IST)21 May 2019
    306 रनों का टारगेट

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने शहजाद के शतक और जार्डन के नाबाद 60 रनों के चलते आयरलैंड को 306 रनों का टारगेट दिया है।

    17:59 (IST)21 May 2019
    40 ओवर के बाद अफगानिस्तान

    40 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम ने शहजाद के शतक के चलते 5 विकेट खोकर 210 रन बना लिए हैं। एक विराट स्कोर की होगी उम्मीद।

    17:14 (IST)21 May 2019
    मोहम्मद शहजाद ने जड़ा शतक

    30 ओवर का खेल हो चुका है 0 रन और अफगानिस्तान ने एक विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शहजाद ने कमाल का शतक जड़ दिया है।

    16:49 (IST)21 May 2019
    बड़े स्कोर की ओर अफगानिस्तान

    24 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। शहजाद अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अर्धशतक जमाकर वो खेल रहे हैं।

    16:04 (IST)21 May 2019
    12 ओवर के बाद अफगानिस्तान

    12 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं।  शहजाद कमाल की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    15:20 (IST)21 May 2019
    मोहम्मद शहजाद और नूर अली ने किया आगाज

    टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में अफगानिस्तान की ओर से शहजाद और नूर अली ने पारी का आगाज किया है।