: डबलिन के मैदान पर आयरलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी कि 17 सितंबर को आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ये मैच यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा। भारतीय दर्शक इसे देखने के लिए फैन कोड एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्कॉटलैंड ने अपने पिछले मैच में कमाल की जीत दर्ज की थी और नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में आज आयरलैंड के खिलाफ भी उसकी यही रणनीति होगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करे। मुनसे से एक बार फिर सभी को आतिशी पारी की दरकार होगी जिन्होंने पिछले मैच में 127 रनों की आतिशी पारी खेली थी। ऐसे में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
स्कॉटलैंडः जॉर्ज मुनसे, काइल कोएट्जर , मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलेओड, रिची बेरिंगटन, क्रेग वालेस, माइकल लेस्क, अलासैदर इवांस, सफायन शरीफ, एड्रियन नील, मार्क वाट।
आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ’ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी, गैरी विल्सन (C), लॉरकन टकर, मार्क अडेयर, शेन गेटकैट, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, बॉयड रैनकिन, क्रेग यंग।


इस मुकाबले में सभी की नजर मुनसे पर रहेगी जिन्होंने पिछले मैच में 127 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में देखना होगा कि आयरलैंड उनके खिलाफ क्या रणनीति बनाती है।