कहा जाता है कि क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स के साथ-साथ पैसों की भी बारिश होती है। लेकिन, आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अगले साल यानी कि 2020 में खेली जाने वाली टी20 सीरीज रद्द हो गई है। इसका कारण आर्थिक तंगी है जिसके चलते आयरलैंड की टीम ने यह दौरा रद्द करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज की जगह अब वह बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट मैच खेलेगी।
इस बाबत आयरलैंड क्रिकेट के सीईओ वारेन ड्यूटॉर्न ने कहा कि बोर्ड इस वक्त पैसों की तंगी से जूझ रही है और इसी की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। वैसे लंबे वक्त में आयरलैंड की टीम को टेस्ट खेलने वाली एक बेहतर टीम बनाने का भी लक्ष्य है। साल 2017 में टेस्ट खेलने वाली टीम का दर्जा हासिल करने के बाद से आयरलैंड ने तीन मैच खेला है। देश में क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट को कैसे बढ़ावा दिया जाए इसको लेकर भी सही तरीके से प्लान करना है।
आयरलैंड को अफगानिस्तान के साथ जून 2017 में टेस्ट खेलने का अधिकार मिला था। डेट्रोम ने कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने दृष्टिकोण में बहुत सावधानी बरत रहे हैं और यह समझते हैं कि यह खेल के लंबे प्रारूप में एक प्रतिस्पर्धी टीम बनाने के लिए दीर्घकालिक योजना चाहिए। हमें नियमित रूप से टेस्ट खेलने से पहले खुद को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश की जरूरत है।
