कबड्डी मास्टर्स में दूसरा मैच ईरान और कोरिया के बीच खेला गया। ग्रुप-बी के इस मैच में ईरान ने 35-20 से जीत दर्ज की। 22-29 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 देश हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और केन्या, जबकि ग्रुप बी में ईरान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया और अर्जेंटीना को रखा गया है।
दोनों ग्रुप में से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। नौ दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में छह देश भाग लेंगे, जिसमें फुटबाल क्रेजी लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना भी खेल रहा है जो अहमदाबाद में 2016 विश्व कप में खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार इस खेल में शिरकत कर रहा है। कीनियाई टीम भी यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर रहा है।
Kabaddi, India vs Pakistan Score, Kabaddi Masters Dubai 2018 Updates:


ईरान ने ये मैच 35-20 से अपने नाम किया। जैंग कुन ली सुपर-10 से चूके।
2 मिनट का समय बाकी। मोहम्मद नबी बख्स रेड में। कोई अंक नहीं। वहीं अगली रेड में जैंग कुन ली भी कोई प्वाइंट नहीं ले सके। रिपब्लिक ऑफ कोरिया 19, ईरान 34
रिपब्लिक ऑफ कोरिया मैच के 32वें मिनट ऑलआउट। जैंग कुन ली सुपर-10 की दहलीज पर। कोरिया 15 अंक पीछे। रिपब्लिक ऑफ कोरिया 14, ईरान 29
रिपब्लिक ऑफ कोरिया के पास 9 मिनट बाकी। टीम 10 अंक से पीछे। टीम को तेजी से अंक बटोरने होंगे। वहीं ईरान यहां से सेफ खेलेगा। ईरान 24, रिपब्लिक ऑफ कोरिया 14
मैच के 15 मिनट शेष रह गए हैं। ईरान के पास इस वक्त 8 अंक की लीड है। ईरान 20, रिपब्लिक ऑफ कोरिया 12
पहले 12 मिनट तक ईरान 4 अंक की लीड पर है। जैंग कुन ली बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं। ईरान दबाव में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है। ईरान 8, कोरिया 4
जैंग कुन ली ने अपनी दूसरी रेड में टच प्वाइंट लिया। डू और डाई रेड में मोहम्मद मगशूद्लू ने टो टच के जरिए प्वाइंट जुटाया। मैच बेहद रोमांचक चल रहा है। कोरिया 2, ईरान 2
कोरिया के लिए जैंग कुन ली अहम खिलाड़ी हैं। मैच शुरू हो चुका है। ईरान ने पहली ही रेड में अंक जुटाया। वहीं अगली रेड में जैंग कुन ली ने बोनस अंक ले लिया है। कोरिया 1, ईरान 1
कबड्डी मास्टर्स के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हरा शानदार आगाज किया है। ईरान और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाना है। ईरान के कई दिग्गज खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जो टीम के लिए चिंता की बात है।
सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर, अफशिन जाफरी
ईओएम ताई डेक, किम सेओंग रायओल, किम ग्यूंग ताई, ली जेई मिन, किम दांग ग्यू, को यंग चांग, पार्क चान सिक्क, जंग कुंग, ली दांग जियॉन, हांग डोंग जू, जो जेई पीएल, पार्क ह्यून 2