Iran vs Argentina, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स 2018 में शनिवार (23 जून) को ईरान और अर्जेंटीना के बीच ग्रुप-बी का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें ईरान ने 54-24 से जीत दर्ज की। मैच के पहले ही हाफ में अर्जेंटीना तीन बार ऑलआउट हुआ। ईरान ने अपने पहले मैच में रिपब्लिक ऑफ कोरिया पर शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस मुकाबले में वह बेहद आत्मविश्वास से उतरेगा। ग्रुप बी में ईरान, अर्जेंटीना और रिपब्लिक ऑफ कोरिया शामिल है। इस ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सेमीफाइनल में स्थान मिलेगा।
अर्जेंटीनी कोच और राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष रिकार्डो अकुना ने कहा, ‘‘ईरान की टीम लगभग 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है जबकि हम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं। ’’
Kabaddi Live Streaming, India vs Kenya, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Score Streaming


ईरान ने मैच में 30 अंकों से जीत दर्ज कर ली है। इसी मैट पर अगला मैच भारत और केन्या के बीच खेला जाना है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। अर्जेंटीना के लिए वापसी पूरी तरह से असंभव। ईरान ने मुकाबले में 32 अंकों की लीड बना रखी है। ईरान 52, अर्जेंटीना 20
अर्जेंटीना मैच के अंतिम पलों में कुछ तेजी दिखा रहा है। गुरबानी एक और सुपर-10 की ओर दस्तक दे रहे हैं। ईरान 36वें मिनट तक 52-16 से लीड कर रहा है।
मैच के 29वें मिनट ईरान ने 50 अंक पूरे कर लिए हैं। ईरान के सामने पहली बार खेल रहा अर्जेंटीना इस वक्त महज 10 ही अंक ले सका है। ईरान के पास 40 अंकों की लीड।
मैच के 25वें मिनट अर्जेंटीना चौथी बार ऑलआउट। ईरान ने अपनी टीम में काफी रेसलर्स को शामिल किया है। ये देश रेसलिंग के मामले में टॉप टीमों में शुमार है। अर्जेंटीना 46, ईरान 9
अगला मुकाबला भारत और केन्या के बीच खेला जाना है। इस मैच में ईरान बढ़त बनाए हुए हैं। मैच के 24वें मिनट तक अर्जेंटीना दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। ईमाद ने 7 मिनट में सुपर-10 पूरा कर लिया है। ईरान के पास फिलहाल 38-7 की लीड है। ईरान का डिफेंस काफी मजबूत नजर आ रहा है।
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। ईरान ने 37-7 से लीड बना रखी है। यानी 30 अंकों की मजबूत बढ़त पहले ही हाफ में ईरान के पास है।
अर्जेंटीना मैच के 18वें मिनट तीसरी बार ऑलआउट हो चुका है। टीम की हालत बेहद खराब है। ईरान के पास 27 अंकों की लीड है। अभी दूसरा हाफ भी बाकी है। अर्जेंटीना 34, ईरान 7
ईरान ने मैच के 12वें मिनट सुपर रेड की। अगली दो रेड बाद अर्जेंटीना फिर से ऑलआउट हो चुका है। ईरान ने इसी के साथ 17 अंक की लीड बन ली है। अर्जेंटीना 6, ईरान 23
ईरान ने मैच के 11वें मिनट अर्जेंटीना को ऑलआउट कर दिया है। ईरान इसी के साथ 9 अंक की लीड बना चुका है। अर्जंटीना ने 5, जबकि ईरान ने 14 अंक जुटा लिए हैं।
डू ऑर डाई रेड में लोपेज का ईरान ने शिकार कर दिया है। वहीं अगली रेड में ईरान ने खिलाड़ी गुरबानी ने एक अंक जुटाया। मरियानो अगली रेड में लेकिन कोई अंक नहीं। अर्जेंटीना 5, ईरान 8
मैच के छठे मिनट तक ईरान और अर्जेंटीना बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के पास फिलहाल 5-5 अंक हैं। अर्जेंटीना अनुभवी नहीं है लेकिन आज ये झलक नहीं रहा है।
ईरान ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली रेड में अर्जेंटीना के मारियानो कोई अंक नहीं ले सके। मारियानो की मजबूती बोनस अंक है। अगली रेड में मोहम्मद तेग दबोच लिए गए। अर्जेंटीना1, ईरान 0
मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर खासा उत्सुक हैं। ईरान के लिए अर्जेंटीना कठिन चुनौती नहीं होगी।
फ्रैंको कास्त्रो, इवान मोलिना, जॉर्ज बरजा, राफेल एसेवेडो, रोमन सेसरो, मतिस मार्टिनेज, सेबेस्टियन कैनेशिया, जेवियर कैमरा, सेबेस्टियन डेसोसिओ, फेडेरिको ग्रामाजो, नहुएल लोपेज़, नहुएल विलामायर, मारियानो पास्कुअल, गेब्रियल सच्ची।
सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर, अफशिन जाफरी।