Iran vs Argentina, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स 2018 में शनिवार (23 जून) को ईरान और अर्जेंटीना के बीच ग्रुप-बी का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें ईरान ने 54-24 से जीत दर्ज की। मैच के पहले ही हाफ में अर्जेंटीना तीन बार ऑलआउट हुआ। ईरान ने अपने पहले मैच में रिपब्लिक ऑफ कोरिया पर शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस मुकाबले में वह बेहद आत्मविश्वास से उतरेगा। ग्रुप बी में ईरान, अर्जेंटीना और रिपब्लिक ऑफ कोरिया शामिल है। इस ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सेमीफाइनल में स्थान मिलेगा।

Kabaddi Live Score, India vs Kenya Live Score Streaming, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Score Updates

अर्जेंटीनी कोच और राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष रिकार्डो अकुना ने कहा, ‘‘ईरान की टीम लगभग 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है जबकि हम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं। ’’

Kabaddi Live Streaming, India vs Kenya, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Score Streaming

Live Blog

Iran vs Argentina, Kabaddi Live Score, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Score Updates: 

20:54 (IST)23 Jun 2018
ईरान ने दर्ज की जीत

ईरान ने मैच में 30 अंकों से जीत दर्ज कर ली है। इसी मैट पर अगला मैच भारत और केन्या के बीच खेला जाना है।

20:52 (IST)23 Jun 2018
अर्जेंटीना के लिए वापसी असंभव

मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। अर्जेंटीना के लिए वापसी पूरी तरह से असंभव। ईरान ने मुकाबले में 32 अंकों की लीड बना रखी है। ईरान 52, अर्जेंटीना 20

20:48 (IST)23 Jun 2018
अर्जेंटीना ने दिखाई तेजी

अर्जेंटीना मैच के अंतिम पलों में कुछ तेजी दिखा रहा है। गुरबानी एक और सुपर-10 की ओर दस्तक दे रहे हैं। ईरान 36वें मिनट तक 52-16 से लीड कर रहा है। 

20:39 (IST)23 Jun 2018
ईरान ने पूरे किए 50 अंक

मैच के 29वें मिनट ईरान ने 50 अंक पूरे कर लिए हैं। ईरान के सामने पहली बार खेल रहा अर्जेंटीना इस वक्त महज 10 ही अंक ले सका है। ईरान के पास 40 अंकों की लीड।

20:36 (IST)23 Jun 2018
25वें मिनट चौथी बार ऑलआउट अर्जेंटीना

मैच के 25वें मिनट अर्जेंटीना चौथी बार ऑलआउट। ईरान ने अपनी टीम में काफी रेसलर्स को शामिल किया है। ये देश रेसलिंग के मामले में टॉप टीमों में शुमार है। अर्जेंटीना 46, ईरान 9

20:34 (IST)23 Jun 2018
24वें मिनट तक भी अर्जेंटीना दहाई पर नहीं

अगला मुकाबला भारत और केन्या के बीच खेला जाना है। इस मैच में ईरान बढ़त बनाए हुए हैं। मैच के 24वें मिनट तक अर्जेंटीना दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका है। 

20:32 (IST)23 Jun 2018
दूसरा हाफ शुरू

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। ईमाद ने 7 मिनट में सुपर-10 पूरा कर लिया है। ईरान के पास फिलहाल 38-7 की लीड है। ईरान का डिफेंस काफी मजबूत नजर आ रहा है।

20:24 (IST)23 Jun 2018
पहले हाफ तक 30 अंकों की ईरान को बढ़त

पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। ईरान ने 37-7 से लीड बना रखी है। यानी 30 अंकों की मजबूत बढ़त पहले ही हाफ में ईरान के पास है।

20:22 (IST)23 Jun 2018
तीसरी बार ऑलआउट अर्जेंटीना

अर्जेंटीना मैच के 18वें मिनट तीसरी बार ऑलआउट हो चुका है। टीम की हालत बेहद खराब है। ईरान के पास 27 अंकों की लीड है। अभी दूसरा हाफ भी बाकी है। अर्जेंटीना 34, ईरान 7

20:15 (IST)23 Jun 2018
अर्जेंटीना दूसरी बार ऑलआउट

ईरान ने मैच के 12वें मिनट सुपर रेड की। अगली दो रेड बाद अर्जेंटीना फिर से ऑलआउट हो चुका है। ईरान ने इसी के साथ 17 अंक की लीड बन ली है। अर्जेंटीना 6, ईरान 23

20:13 (IST)23 Jun 2018
अर्जेंटीना ऑलआउट

ईरान ने मैच के 11वें मिनट अर्जेंटीना को ऑलआउट कर दिया है। ईरान इसी के साथ 9 अंक की लीड बना चुका है। अर्जंटीना ने 5, जबकि ईरान ने 14 अंक जुटा लिए हैं।

20:11 (IST)23 Jun 2018
ईरान ने किया लोपेज का शिकार

डू ऑर डाई रेड में लोपेज का ईरान ने शिकार कर दिया है। वहीं अगली रेड में ईरान ने खिलाड़ी गुरबानी ने एक अंक जुटाया। मरियानो अगली रेड में लेकिन कोई अंक नहीं। अर्जेंटीना 5, ईरान 8

20:09 (IST)23 Jun 2018
बराबरी पर मुकाबला

मैच के छठे मिनट तक ईरान और अर्जेंटीना बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के पास फिलहाल 5-5 अंक हैं। अर्जेंटीना अनुभवी नहीं है लेकिन आज ये झलक नहीं रहा है।

20:03 (IST)23 Jun 2018
ईरान ने जीता टॉस, कोर्ट चुना

ईरान ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली रेड में अर्जेंटीना के मारियानो कोई अंक नहीं ले सके। मारियानो की मजबूती बोनस अंक है। अगली रेड में मोहम्मद तेग दबोच लिए गए। अर्जेंटीना1, ईरान 0

19:58 (IST)23 Jun 2018
अर्जेंटीना नहीं ईरान के लिए कठिन चुनौती

मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर खासा उत्सुक हैं। ईरान के लिए अर्जेंटीना कठिन चुनौती नहीं होगी।

19:43 (IST)23 Jun 2018
अर्जेंटीना की टीम:

फ्रैंको कास्त्रो, इवान मोलिना, जॉर्ज बरजा, राफेल एसेवेडो, रोमन सेसरो, मतिस मार्टिनेज, सेबेस्टियन कैनेशिया, जेवियर कैमरा, सेबेस्टियन डेसोसिओ, फेडेरिको ग्रामाजो, नहुएल लोपेज़, नहुएल विलामायर, मारियानो पास्कुअल, गेब्रियल सच्ची।

19:43 (IST)23 Jun 2018
ईरान की टीम:

सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर, अफशिन जाफरी।