Iran vs Argentina, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स-2018 में मंगलवार (26 जून) को पहला मैच ईरान और अर्जेंटीना के बीच खेला गया, इस मैच में ईरान ने 57-27 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले को अर्जेटीना की टीम बड़े अंतर से हार गई। ईरान ने 11 अतिरक्त अंकों की बदौलत इस मैच को 30 अंक से अपने नाम किया। ईरान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ गया होगा।
वहीं अर्जेटीना के लिए टूर्नामेंट का सफर यही खत्म हो गया है। अर्जेटीना के कप्तान और खिलाड़ियों को अपनी कमजोरियों पर फोकस करने की जरूरत होगी। शुरुआत से ही अर्जेटीना के खिलाड़ी इस मैच में बैकफुट पर नजर आए।


ईरान 45 और अर्जेटीना 20 प्वाइंट्स के साथ मैच खेल रहे हैं। अर्जेटीना के लिए वापसी करना अब असंभव सा लग रहा है। इसके साथ ही ईरान जीत के काफी करीब पहुंच गई है।
10 मिनट का खेल अभी और बाकी है। ईरान अर्जेटीना से मैच को काफी दूर ले जाने का काम कर रही। ईरान पिछले मुकाबलों में बस तीन बार ऑल आउट हुई है। अर्जेटीना की टीम बचे हुए तीन खिलाड़ी को आउट करने की होगी।
सेमीफाइनल की राह अर्जेटीना के लिए मुश्किल होती हुई। हाफ टाइम के तुरंत बाद अर्जेटीना का एक खिलाड़ी और बाहर हो गया।
आधा खेल समाप्त हो चुका है। हाफ टाइम के बाद ईरान के पास 27 प्वाइंट्स लेने में कामयाब रही। वहीं अर्जेटीना के हाथों सिर्फ 7 प्वाइंट्स लगे हैं।
अर्जेटीना की टीम पहले 5 मिनट में ही ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। खिलाड़ियों को शुरुआती समय में किए गए गलतियों से सीख लेकर आगे खेल को बढ़ाना होगा।
अर्जेंटीना के कप्तान ने टॉस जीत लिया है। खेल बस शुरू होने वाला है। अर्जेटीना की टीम इस मैच में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। वहीं ईरान सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है।
अर्जेटीना की टीम अगर आज हार जाती है तो वह इस लीग से बाहर हो जाएगी। वहीं रिपब्लिक ऑफ कोरिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन जाएगा।