इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन की ओपनिंग पांच अप्रैल को होने जा रही है। इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी और बाद में इसी दिन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। इस बार का आईपीएल काफी खास होगा क्योंकि इस बार आठ शहरों में बॉलीवुड सितारे अपनी परफॉर्मेंस देंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने सोमवार (3 अप्रैल) को बताया कि दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, मुंबर्इ, पुणे, बेंगलुरु और इंदौर में ओपनिंग सेरेमनी होगी। परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन, एमी जैक्सन, रितेश देशमुख के नाम इन सेरेमनी के लिए चल रहे हैं। बता दें कि आईपीएल का यह 10वां सीजन है और बीसीसीआई इसे यादगार बनाना चाहता है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी।
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी काफी ग्लैमरस और शानदार होती रही है। इस में कई बड़े बॉलीवडु सितारों जैसे शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह परफॉर्मेंस दे चुके हैं। इनके अलावा हॉलीवुड से केटी पैरी और पिटबुल भी अपने जलवे बिखेर चुके हैं। ओपनिंग सेरेमनी पर बीसीसीआई काफी पैसा खर्च करता है। इसी को ध्यान में रखकर 10वें सीजन के लिए खास तैयारियां की गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं दी जा रही है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस टूर्नामेंट से जुड़े इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
आईपीएल 10 पांच अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेगा। 47 दिन के इस कार्यक्रम के दौरान 10 शहरों में मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम को 14 मैच खेलने हैं। टॉप की चार टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। अभी तक छह टीमों ने आईपीएल के खिलाफ जीते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस ने दो-दो बार इसे जीता है। वहीं राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक बार विजेता बने हैं। इस सीजन के बाद आईपीएल में काफी बदलाव होने वाले हैं। टीमों और खिलाडि़यों के लिए नए सिरे से बोली लगाई जाएगी।
