दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजर आज यानी कि 19 दिसंबर को आईपीएल 2020 की नीलामी पर है। यह नीलामी प्रक्रिया कोलकाता में होगी जिसमें 8 फ्रेंचाइजी 73 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इस नीलामी में 338 प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। इसको लेकर 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन उसमें से केवल 332 खिलाड़ी ही चुने गए और आखिरी वक्त पर उसमें 6 खिलाड़ी और शामिल किए गए हैं।

यह ऑक्शन कोलकाता में 2.30 बजे से शुरू होगा। इसका लाइव प्रसारण आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। पर्स में बाकी पैसों की बात करें तो इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब का नाम सबसे ऊपर है और उसके पास अभी 42.70 करोड़ रुपये बाकी हैं। जिसके चलते वो 9 खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दे सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ इस ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, फिंच और गप्टिल 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ इस नीलामी में भाग लेते नजर आएंगे। इस नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अफगानिस्तान के नूर अहमद होंगे और सबसे उम्रदराज प्रवीण तांबे होंगे।