आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के तूफानी स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को जिस तरह की गेंद पर स्टंप आउट करवाया, अगर उस गेंद को शेन वॉर्न देखते तो उस पर जरूर गर्व महसूस करते। चहल ने जिस गेंद पर रिंकू को आउट किया उसमें वो सबकुछ था जो एक लेग स्पिनर चाहता है। इस गेंद में ड्रिजलिंग ड्रिफ्ट थी, हवा में गजब का सस्पेंशन था, खतरनाक ड्रॉप और किलर लेगब्रेक टर्न था।

रिंकू को चहल ने करवाया स्टंप आउट

चहल की गेंद में शामिल इस सारे एलिमेंट ने रिंकू की परेशानी बढ़ा दी और जब वो उसे खेलने के लिए आगे बढ़े तो फिर उनके पास बचने का कोई मौका नहीं था। यह गेंद उनके लिए किसी नर्क जैसा ही साबित हुआ और उन्हें आउट होने से उनका वो बल्ला भी नहीं बचा पाया जो उन्होंने ड्रेसिंग रूम से अपने क्रिकेट के हीरो से मांगे थे। यह एक शानदार गेंद थी जिस पर उनका काम तमाम हो गया। रिंकू ज्यादातर मॉडर्न डे बल्लेबाजों की तरह से पैरों का उपयोग करने से कतराते हैं और गेंद तक पहुंचने के लिए उस पर झपटने या फिर पैर फैलाते हैं।

‘जीतेंगे दिल…’, युजवेंद्र चहल के साथ सेल्फी शेयर कर RJ महविश ने इंस्टाग्राम पर बताए जज्बात

चहल ने रिंकू को जो गेंद फेंकी थी वो ऑफ स्टंप से बाहर पिच हुई और फिर घूमकर लेग की तरफ चली गई। इसे खेलने के लिए रिंकू आगे बढ़े थे, लेकिन उन्हें अहसास हो गया कि गेंद टर्न होगी और उन्होंने अपना संतुलन बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन तब तक विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप कर दिया। रिंकू सिंह की थोड़ी सी गलती उन्हें महंगी पड़ गई और वो इस मैच में पंजाब के खिलाफ 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।

रिंकू सिंह इस मुकाबले में पंजाब के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन ही बना पाए। वहीं चहल ने इस मुकाबले में गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। चहल के अलावा पंजाब के लिए मार्को यानसेन नेे इस मैच में 3 विकेट लिए।