इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की नीलामी (Auction) में अक्सर क्रिकेटर रातों-रात करोड़पति बन जाते हैं। उभरते हुए युवाओं को बड़े करार मिलने की कहानियां अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि, नीलामी (Auction) में कुछ दिग्गज सितारे (Veteran Cricketers) फ्रेंचाइजीस को आकर्षित करने में विफल रहते हैं और अनसोल्ड (Unsold) रह जाते हैं।
ऐसा ही कुछ भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के साथ हुआ। शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में हुई नीलामी में एक भी फ्रेंचाइजी ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए हुई नीलामी (IPL Auction) में नहीं बिकने पर संदीप शर्मा हैरान (Shocked) और निराश (Disappointed) हैं। संदीप शर्मा ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, ‘मैं हैरान और निराश हूं। मुझे नहीं पता कि मैं बिना बिके क्यों रह गया। मैंने जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। सही बताऊं तो मैंने सोचा था कि कोई न कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी।’
संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने बताया, ‘सच कहूं तो मुझे इसकी (अनसोल्ड रहने की) उम्मीद नहीं थी। यहां तक कि यह भी नहीं पता कि कहां गलत हो गया। मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए। मैंने सैयद मुश्ताक अली में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।’
संदीप लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, खासकर पावरप्ले (Power Play) में, चाहे वह किसी भी फ्रेंचाइजी (Franchise) के लिए खेले हों। आंकड़ों की बात करें तो प्रति पारी औसतन विकेट लेने वाले के मामले में संदीप सर्वकालिक सूची (All Time List) में नंबर 7 स्थान पर आते हैं। संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के नाम प्रति पारी 1.09 विकेट हैं। इसके बावजूद आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में नहीं बिकने से आहत संदीप शर्मा ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास किया है। और यही मेरे हाथ में है। मैं चयन या चयन नहीं होने को नियंत्रित नहीं कर सकता। अगर मौका आता है तो अच्छा है, वरना मुझे अच्छा काम करते रहना होगा।’
आईपीएल 2023 के लिए होने वाली नीलामी में संदीप शर्मा का आधार मूल्य (Base Price) 50 लाख रुपए था। नीलामी (Auction) में 10 फ्रेंचाइजी (Franchise) में से किसी ने भी उन पर बोली नहीं लगाई। हालांकि, वह अब भी आईपीएल (IPL) में प्रतिस्थापन (Replacement) खिलाड़ी (किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में) के रूप में खेल सकते हैं। टी20 लीग की डाइनैमिक्स (Dynamics) को देखते हुए खिलाड़ियों को चोट लगना आम है।