IPL 2023, Mohali Weather Forecast PBKS vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स दोनों का आईपीएल 2023 में अब तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
इस सीजन दोनों ही टीमें अब तक सिर्फ एक बार ही लगातार दो मैच जीत पाईं हैं। दोनों टीमें ने अब तक सात-सात मैच खेले हैं और चार चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम चौथे और पंजाब की टीम छठे नंबर पर है।
पंजाब जीतने और लखनऊ हारने के बाद उतर रही मैदान पर
ऐसे में केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगी। पंजाब किंग्स ने जहां अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
IPL 2023: पढ़ें लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान मौसम का पूर्वानुमान
अच्छी खबर यह है कि आप 28 अप्रैल के मैच में शिखर धवन और केएल राहुल एंड कंपनी को एक्शन में देख सकते हैं। मैच के दौरान वर्षा होने की 27% संभावना है, लेकिन इससे मैच पर शायद ही असर पड़े।
मैच को लेकर मौसम का पूर्वानुमान अच्छा है। मोहाली में मैच के दिन तापमान लगभग 22-35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। साथ ही बादल छाए रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 18% रहने का अनुमान है और लगभग 5.7 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। पंजाब और लखनऊ के मैच में गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही होगी। हालांकि, स्पिनर्स को पिच से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है। इस पिच पर पूर्व में नौ मैच खेले जा चुके हैं।
इनमें से 5 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस पिच पर औसत स्कोर करीब 168 रन का है। ऐसे में यदि कोई टीम आगामी मैच में टॉस जीतती है तो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।