KL Rahul Fined: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को मात दी। लखनऊ की टीम इस मैच में जीत की स्थिति में नजर नहीं आ रही थी लेकिन आखिर के ओवर्स में गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और हारा हुआ मुकाबला अपने नाम कर लिया। उन्होंने अंकतालिका में दूसरे स्थान पर अपनी जगह पुख्ता कर ली है। टीम को तो जीत मिल गई लेकिन कप्तान केएल राहुल को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
केएल राहुल पर लगा जुर्माना
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे। जब उनकी गेंदबाजी करने की बारी आई तो वो समय पर ओवर पूरे नहीं कर सके। हर टीम को तीन घंटे 20 मिनट में 20 ओवर पूरे करने होते हैं अगर वो ऐसा न करें तो इसकी सजा कप्तान को मिलती है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘ये टीम की पहली गलती थी जिस वजह से आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक मिस्टर राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।’
कई कप्तान हो चुके हैं शिकार
केएल राहुल से पहले कई और कप्तान भी ये सजा झेल चुके हैं जिसमें रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसी और मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। लीग का लगभग हर मैच चार घंटे तक जा रहा है जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है।
केएल राहुल की टीम अगर फिर से ये गलती करती है तो उनपर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और साथ ही साथ बाकी खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती होगी। तीसरी बार ये गलती होने पर राहुल पर एक मैच का बैन लग सकता है।
राजस्थान अपने ही घर पर हारा मैच
राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2019 के बाद पहली बार जयपुर में मैच खेल रही थी। एक सीजन पुरानी लखनऊ का भी ये जयपुर में पहला मैच था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 54 रन बनाए। राजस्थान ने दमदार शुरुआत की की और पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी कराई और राजस्थान की टीम 20 ओवर में केवल 144 रन ही बनाने दिए।