सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपने पेस से सनसनी मचा दी है। रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पारी की आखिरी ओवर में 3 विकेट झटके और कोई रन नहीं दिया। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इस तेज गेंदबाज के पास 150+ की गेंद फेंकने की क्षमता है। इस बीच हैदराबाद के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि उन्हें बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का नेट्स में सामना करने में डर लगता है और वे चेस्ट गार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

पंजाब की पारी के दौरान कमेंटेटर्स से बात करते हुए फिलिप्स ने उमरान मलिक को लेकर कहा, “वह काफी तेज हैं। नेट्स में उनका सामना करने में डर लगता है। मुझे चोट न लगे इसलिए मैं अपना चेस्ट गार्ड इस्तेमाल करता हूं। कल्पना कीजिए कि मैच के दौरान इतनी तेज गेंदों पर कैसा महसूस होता होगा।”

फिलिप्स ने आगे कहा, “जब पहले गेंदबाजी करने की बात आती है, तो हम जितना हो सके हाइड्रेट रहने की कोशिश करते हैं। गर्मी वास्तव में एक बड़ी भूमिका निभा रही है। उम्मीद है कि वह (उमरान) उस गति से गेंदबाजी करते रहेंगे।”

उमरान की गेंदबाजी के दौरान थर्ड मैन क्षेत्र में दो फील्डर होने पर, फिलिप्स ने कहा, “हां … मुझे लगता है कि केन और उमरान ने शायद एक-दूसरे से बात की है और उनका मानना है कि इस समय एक स्लिप रखना बेकार है, जब वह उस गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। थर्ड मैन पर दो फील्डर्स का होना कोई बुरा विकल्प नहीं है। यह बल्लेबाज के नई चीज है।”

पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में उमरान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने न सिर्फ मेडन ओवर किया बल्कि तीन विकेट भी चटकाए। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए लेकिन उनके प्रदर्शन के बदौलत हैदराबाद ने पंजाब को 151 रनों पर रोक दिया। उमरान ने 4 ओवर में 28 रन दिए और 4 विकेट लिए। इसमें एक ओवर उन्होंने मेडन किया।