आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत में अब करीब 15-16 दिन शेष रह गए हैं और उससे पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ सकती है। दरअसल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चयन संयोजक विक्टर एमपिटसांग ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा है कि, एनरिक नॉर्टजे का आईपीएल खेलना बहुत मुश्किल है। दरअसल उन्हें पिछली दो सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलते नहीं देखा गया था।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका को 18 मार्च से 11 अप्रैल तक बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का चयन हो गया है और 23 मार्च तक वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसमें करीब 8 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं। आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होनी है।
कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, रासी वान दर डूसेन, ऐडेन मार्करम, यान्सिन टेस्ट स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के ऊपर तो सस्पेंस बना ही है। हालांकि, टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने स्पष्ट बयान देते हुए कहा है कि, इसका फैसला पूरी तरह खिलाड़ियों को करना है कि उनकी लॉयल्टी किधर है। पिछली कुछ सीरीज से लगातार बाहर चल रहे एनरिक नॉर्ट्जे पर सभी की नजरें हैं। चयन संयोजक विक्टर ने तो उनके आईपीएल में जाने को बेहद मुश्किल बताया है।
उन्होंने कहा कि,’नॉर्ट्जे के लिए आईपीएल में जाना बेहद मुश्किल हो सकता है। वह नवंबर के बाद से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। उनकी वापसी को लेकर हमें भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। यह काफी लंबा वक्त है। मेडिकल टीम इस मामले में ज्यादा जानकारी आगे देगी कि वह आईपीएल के लिए फिट हैं या नहीं।’ नॉर्ट्जे आगामी बांग्लादेश सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ मेडिकल ऑफिसर शुहैब मांजरा ने बताया कि,’नॉर्ट्जे की रिकवरी काफी परेशान करने वाली है। वर्तमान में भी वह तीन अलग-अलग ऑर्थोपैडिक सर्जन की देखरेख में हैं। वह रनअप लेने के समय समस्या का सामना करना रहे हैं। पिछले 3 महीनों से उन्होंने बॉलिंग नहीं की है। बांग्लादेश सीरीज के लिए वह तैयार नहीं हैं और आईपीएल के लिए अभी कह नहीं सकते। उनकी इंजरी से रिकवरी परेशानी भरी है।’
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (16 Cr), अक्षर पटेल (9 Cr), पृथ्वी शॉ (7.5 Cr) के साथ एनरिक नॉर्ट्जे को 6.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा को छोड़ भी दिया था। जिसके बाद प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ने रबाडा को 9.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया था।
यह है दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वॉड
ऋषभ पंत (16 Cr), अक्षर पटेल (9 Cr), पृथ्वी शॉ (7.5 Cr), एनरिक नॉर्किया (6.5 Cr), डेविड वार्नर (6.25 Cr), अश्विन डेब्बार (0.20 Cr), सरफराज खान (0.20 Cr), केएस भरत (2 Cr), यश ढुल (0.50 Cr), मंदीप सिंह (1.10 Cr), रोवमैन पॉवेल (2.80 Cr), टिम साइफर्ट (0.50 Cr), मुस्तफिजुर रहमान (2 Cr), शार्दुल ठाकुर (10.75 Cr), कमलेश नागरकोटी (1.1 Cr), कुलदीप यादव (2 Cr), लुंगी एनगिडी (0.50 Cr), खलील अहमद (5.25 Cr), चेतन सकरिया (4.2 Cr), प्रवीण दुबे (0.50 Cr), मिशेल मार्श (6.50 Cr), ललित यादव (0.65 Cr), रीपल पटेल (0.20 Cr), विक्की ओस्टवाल (0.20 Cr)।