इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) की शुरुआत से तीन दिन पहले यानी 23 मार्च 2022 को लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टॉय को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगर लिया है। मार्क वुड चोटिल होने के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। 35 साल के एंड्रयू टॉय ने पर्थ स्कॉर्चर्स को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2021-22 का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
एंड्रयू टॉय बीबीएल 2021-22 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर थे। उन्होंने 16 मैच में 16.96 के औसत से 25 विकेट लिए थे। एक मैच में 5 विकेट भी चटकाए थे। एंड्रयू टॉय आईपीएल 2018 में पर्पल कैप विनर रहे थे। एंड्रयू टॉय ने उस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 18.66 के औसत और 8.00 की इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए थे। उस सीजन राशिद खान दूसरे नंबर पर रहे थे।
एक ओर एंड्रयू टॉय जहां आईपीएल 2018 के टॉप विकेटटेकर हैं, वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास आईपीएल 2021 का नंबर 2 विकेटटेकर भी है। लखनऊ की टीम में आवेश खान हैं। आवेश खान ने आईपीएल 2021 में 16 मैच में 18.75 के औसत और 7.37 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए थे।
इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के पास श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा और अंकित राजपूत के रूप में मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ तेज गेंदबाजी विकल्प भी मौजूद हैं। उसे जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस और काइल मेयर्स से ऑलराउंड प्रदर्शन की भी उम्मीद होगी।
पहले उम्मीद थी कि मार्क वुड इंग्लैंड के मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद मार्क वुड एल्बो इंजरी का शिकार हो गए और वह निकट भविष्य के लिए क्रिकेट से दूर हो गए। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।