भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच सुनील बांगड़ अब विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का हिस्सा बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) ने इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी साझा की है। संजय बांगड़ आईसीसी 2019 वनडे वर्ल्ड कप (One-Day World Cup) के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच थे।
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया था। तत्कालीन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह वनडे क्रिकेट में 4 नंबर के लिए उपयुक्त बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाए थे, इसलिए उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया है। जनवरी 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने संजय बांगड़ को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया था। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने के पहले उन्हें मुख्य कोच बना दिया था।
संजय बांगड़ की कोचिंग में किंग्स इलेवन पंजाब पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, अगले 2 सीजन वह 8वें नंबर पर रही थी, जिसके बाद टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा और उनके बीच विवाद होने की खबरें भी आईं थीं। नवंबर 2016 में संजय बांगड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
View this post on Instagram
महाराष्ट्र के बीड जिले में 11 अक्टूबर 1972 को जन्में संजय बापूसाहब बांगड़ ने दिसंबर 2001 में मोहाली में इंग्लैंड और जनवरी 2002 चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से क्रमशः टेस्ट और वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान 12 टेस्ट में 29.37 के औसत से 470 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल है। उन्होंने टेस्ट में 7 विकेट भी लिए। वहीं, 15 वनडे इंटरनेशनल मैच में 13.84 के औसत से 180 रन बनाए थे। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 57 रन रहा था। वनडे में भी उन्होंने 7 विकेट भी लिए थे।
संजय बांगड़ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपनी नेशनल टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाना चाह रहा था। संजय बांगड़ ने खुद इसकी पुष्टि की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीबी बांगड़ के साथ जून 2020 से फरवरी 2021 तक करार करना चाहता था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) ने इस बार 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। रिटेन गए खिलाड़ियों में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचरड्सन, पवन देशपांडे हैं। रिलीज किए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं: एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, मोइन अली, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, उमेश यादव।