इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में प्लेऑफ से पहले 56 मैच होने हैं। इनमें से 48 यानी 85 फीसदी से ज्यादा मैच हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाएगी। 28 अक्टूबर की रात रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है, जिसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

उसके अलावा बंगलौर, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं। मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। अब यदि वह अपने दोनों मैच 190 या उससे ज्यादा रन के अंतर से हार जाता है और कोलकाता नाइटराइडर्स 180 रन या उससे ज्यादा के अंतर से जीत हासिल करता है, तभी मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होगी। हालांकि, ऐसा होना अंसभव सा है। कोलकाता नाइटराइडर्स 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। पंजाब के भी 12 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट केकेआर से बेहतर है।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (29 अक्टूबर 2020, सुबह 11:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस1284016+1.186
2रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1275014+0.048
3दिल्ली कैपिटल्स1275014+0.030
4किंग्स इलेवन पंजाब1266012-0.049
5कोलकाता नाइटराइडर्स1266012-0.479
6सनराइजर्स हैदराबाद1257010+0.396
7राजस्थान रॉयल्स1257010-0.505
8चेन्नई सुपरकिंग्स124808-0.602

ऑरेंज कैप की रेस में अब युवा देवदत्त पडिक्कल भी शामिल हो गए हैं। 20 साल के बंगलौर के इस बल्लेबाज ने डेब्यू आईपीएल में ही 400 रन पूरे कर लिए। वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑरेंज कप की रेस में तीन टीमों के कप्तान यानी केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब), डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) और विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर) बने हुए हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज  (29 अक्टूबर 2020, सुबह 11:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब12595132*132.22
2शिखर धवनदिल्ली12471106*147.64
3डेविड वार्नरहैदराबाद1243666134.56
4विराट कोहलीबंगलौर1242490*125.54
5देवदत्त पडिक्कलबंगलौर1241774128.70

पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक हो गई है। जसप्रीत बुमराह 3 विकेट झटककर पांचवें से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब वह टॉप पर काबिज दिल्ली के कगिसो रबाडा से 3 विकेट ही पीछे हैं। मोहम्मद शमी के खाते में भी 20 विकेट हैं। वह भी रबाडा को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

टॉप-5 गेंदबाज  (29 अक्टूबर 2020, सुबह 11:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली1247.4238.13388
2जसप्रीत बुमराहमुंबई1248.0207.18345
 3मोहम्मद शमीपंजाब1246.4208.46395
4युजवेंद्र चहलबंगलौर1246.0187.23333
5राशिद खानहैदराबाद1248.0175.00240