इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 43 यानी 75% से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों में कड़ा संघर्ष शुरू हो चुका है। मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर हैं। उन दोनों के भी 14-14 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट मुंबई से कम है। इन तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय लग रहा है।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी इसके लिए तीन टीमों (किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स) में जंग जारी है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में पंजाब रेस में सबसे आगे है। उसके 11 मैच में 10 अंक हैं। हैदराबाद और राजस्थान के 8-8 अंक हैं। इन तीनों टीमों को अभी 3-3 मैच खेलने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रनरेट पंजाब से बेहतर है, लेकिन उसके 2 अंक कम हैं। ऐसे में उसे अब अपने तीनों मैच जीतने होंगे। वहीं, राजस्थान की राह काफी कठिन है। वह पॉइंट्स और नेट रनरेट दोनों में पंजाब से पीछे है। ऐसे में यदि उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो ना सिर्फ अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, बल्कि पंजाब और हैदराबाद के हारने की दुआ भी करनी होगी।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (25 अक्टूबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस1073014+1.448
2दिल्ली कैपिटल्स1174014+0.434
3रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1073014+0.182
4कोलकाता नाइटराइडर्स1165012-0.476
5किंग्स इलेवन पंजाब1156010-0.103
6सनराइजर्स हैदराबाद114708+0.029
7राजस्थान रॉयल्स114708-0.620
8चेन्नई सुपरकिंग्स113806-0.733

ऑरेंज कैप की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल लगातार टॉप पर बने हुए हैं। पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन कड़ी टक्कर देते दिख रहे थे, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के बाद वह भी अब काफी पिछड़ गए हैं। तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर और फाफ डुप्लेसिस हैं। अय्यर के टॉप-5 में पहुंचने से विराट कोहली को बाहर होना पड़ा।

टॉप-5 बल्लेबाज  (25 अक्टूबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब11567132*133.41
2शिखर धवनदिल्ली10471106*148.11
3मयंक अग्रवालपंजाब10398106155.46
4श्रेयस अय्यरदिल्ली1138288*130.37
5फाफ डुप्लेसिसचेन्नई1137687*138.23

पर्पल कैप की टॉप-5 की सूची में भी बदलाव हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के युजवेंद्र चहल टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। उन्हें मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने बाहर किया। बोल्ट अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 2 स्थान की छलांग लगा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा का कब्जा बरकरार है। वह अब तक 23 विकेट ले चुके हैं।

टॉप-5 गेंदबाज  (25 अक्टूबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली1143.4237.64334
2जसप्रीत बुमराहमुंबई1040177.32293
 3मोहम्मद शमीपंजाब1142.4178.43360
4ट्रेंट बोल्टमुंबई1039.2168.05317
5जोफ्रा आर्चरराजस्थान1143.4156.61289