इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए चैंपियन मुंबई इंडियंस समेत सभी फ्रैंचाइजी टीमों ने कुल 35 विदेशी समेत 127 खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रखा है। आईपीएल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को रिलीज करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर रखी थी। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा को रिलीज कर दिया है। उथप्पा 2014 में ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं। क्रिस लिन भी अब केकेआर का हिस्सा नहीं रहेंगे। यही नहीं, शाहरुख की मालिकाना हक वाली इस फ्रैंचाइजी ने पीयूष चावला, जो डेनली, यारा पृथ्वीराज, निखिला नायक, केसी करिअप्पा, मैथ्यू केली, श्रीकांत मुंडे और कॉर्लोस ब्रैथवेट को भी रिलीज कर दिया है।

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने डेल स्टेन समेत 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। उसने सिर्फ अपने पास सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी ही रखे हैं, जिनमें एबी डिविलियर्स और मोइन अली शामिल हैं। मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह, एविन लुईस समेत 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस मॉरिस, कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, अंकुश बैंस और कॉलिन मुनरो को रिलीज कर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर, एंड्रयू टॉय, सैम करन और वरुण चक्रवर्ती को रिलीज किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट, स्टुअर्ट बिन्नी, एश्टन टर्नर, ईश सोढ़ी और सुधेशन मिथुन समेत 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने दीपक हुड्डा, मार्टिन गुप्टिल, रिकी भुई और यूसुफ पठान को रिलीज किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, डेविड विले, ध्रुव शौरी और चैतन्य बिश्नोई को रिलीज किया है।

अब टूर्नामेंट की सभी आठों टीमें कोलकाता में 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में अपने मनपसंद खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जोर लगाएंगी। अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में सबसे ज्यादा धनराशि बची है। वह 13 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 42.70 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है।

आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के खाते में सबसे कम पैसे हैं। उसे 13.05 करोड़ रुपए में 2 विदेशी समेत 9 खिलाड़ी खरीदने होंगे। इस साल आईपीएल का फाइनल खेलने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में 14.60 रुपये बचे हैं। वह इतने रुपयों में से दो विदेशी समेत अधिकतम 7 खिलाड़ी खरीद सकती है।