IPL 2019: राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के स्‍टायलिश बल्‍लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार (29 मार्च) को इस सीजन का पहला शतक लगाया। सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हर एक गेंदबाज की धुनाई की और 55 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्‍होंने इस पारी में 10 चौके और चार छक्‍के लगाए। संजू सैमसन का आईपीएल में यह दूसरा शतक है। उन्‍होंने इससे पहले 2017 के सीजन का सबसे पहला शतक भी अपने नाम किया था। यूं तो संजू SRH के हर गेंदबाज पर बरसे मगर भुवनेश्‍वर कुमार पर उन्‍होंने कुछ ज्‍यादा ही आक्रामकता दिखाई। भुवी के 18वें ओवर में संजू सैमसन ने चार चौकों और एक छक्के के साथ 24 रन बटोरे। यही नहीं, आखिरी ओवर में भी भुवी ने 21 रन दे डाले। भुवनेश्‍वर ने अपने चार ओवर में 55 रन दिए और उन्‍होंने अपने ही खराब प्रदर्शन की बराबरी की।

डेथ ओवर्स में भुवनेश्‍वर कुमार की इकॉनमी लगातार बढ़ती जा रही है। इस सीजन में अब तक उन्‍होंने 17-20 ओवर्स के बीच गेंदबाजी में 12.23 के औसत से रन लुटाए हैं। IPL 2019 में सबसे महंगे ओवर्स की सूची में भी भुवनेश्‍वर दूसरे नंबर पर हैं। उन्‍होंने इस सीजन में एक ओवर में क्रमश: 24, 21 और 21 रन दिए हैं। एक ओवर में उनसे ज्‍यादा रन सिर्फ मोहम्‍मद शमी (25) ने लुटाए हैं।

[bc_video video_id=”6013887649001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

राजस्‍थान के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। उन्‍होंने सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। रहाणे 49 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉस बटलर को राशिद खान ने शानदार ढंग से बोल्‍ड कर RR को एक और झटका दिया। राजस्‍थान की पारी 20 ओवर में दो विकेट पर 198 रन पर समाप्‍त हुई।

जीत के लिए 199 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की तरफ से डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्‍टो ने शानदार शुरुआत की। मैच ऑफ द मैच चुने गए वार्नर ने 37 गेंद में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए जबकि बेयरस्‍टो 28 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने 15 गेंद में 35 रनों की पारी खेली। आखिरी दो ओवर में SRH को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और राशिद खान ने 19वां ओवर पूरा होते-होते टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।