“IPL 2019 RR vs RCB आईपीएल सीजन-12 का 14वां मुकाबला 2 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी और मेजबान राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी जिसमें राजस्थान की टीम ने बाजी मारते हुए 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया और पहली जीत दर्ज की। वहीं, आरसीबी को लगातार चौथी हार मिली है। टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं आरसीबी के बल्लेबाज आज भी अच्छी लय में नहीं दिखे, हालांकि पार्थिव पटेल के शानदार 67 रनों की पारी के चलते आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो रहाणे और बटलर के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और एक ठोस शुरुआत टीम को मिली। वहीं, रहाणे के बाद बटलर ने एक कमाल का अर्धशतक (55) जड़कर टीम को और मजबूत बना दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और स्मिथ के बीच एक साझेदारी हुई और आखिरी ओवर तक चले इस मैच में राजस्थान की टीम ने जीत का खाता खोल लिया है। आरसीबी को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच को आप सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189941″ ]
RR vs RCB Live Score – यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

Highlights
आरसीबी को लगातार चौथी हार मिली है, वहीं इस मैच में राजस्थान ने बेहतर बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया है।
तीन ओवर का खेल बचा है औक राजस्थान की टीम को जीत के लिए 18 रनों की ही जरूरत है। अच्छी लय में दिख रहे हैं स्मिथ और राहुल त्रिपाठी।
30 गेंदों का खेल बचा है और राजस्थान को अभी जीत के लिए 38 रनों की दरकार है। राहुल त्रिपाठी और स्मिथ अच्छी लय में खेलते दिख रहे हैं।
बटलर के आउट होने के बाद अब राहुल त्रिपाठी मैदान में आ गए हैं। 42 गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 55 रन चाहिए।
इस मैच में राजस्थान की टीम ने 12वें ओवर में ही 100 के आंकड़े को पार कर लिया है। बटलर ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है।
जॉस बटलर अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए हैं। स्मिथ भी उनका पूरा साथ निभा रहे हैं। राजस्थान को 54 गेंदों में 72 रनों की दरकार है।
9 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने एक विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। बटलर खतरनाक अंदाज में खेलते दिख रहे हैं।
60 के स्कोर पर राजस्थान को पहला झटका चहल ने अपने पहले ओवर में ही दे दिया है। रहाणे 22 रन बनाकर आउट।
छठे ओवर में राजस्थान की टीम ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। दोनों ही सलामी बल्लेबाजी अच्छी लय में दिख रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने 45 रन बना लिए हैं। बटलर खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
दो ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने 18 रन बना लिए हैं। बटलर और रहाणे अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
पहला ओवर उमेश यादव लेकर आए थे और इस ओवर में बटलर और रहाणे की जोड़ी ने 8 रन इस ओवर से बटोर लिए हैं। जीत के लिए राजस्थान को 159 रन बनाने हैं।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर राजस्थान इसे कैसे हासिल करती है।
18 ओवर में आरसीबी की टीम ने 132 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 12 गेंदों में और कितने रन ये टीम जोड़ पाती है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने 125 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 18 गेंदों में आरसीबी के बल्लेबाज कितने और रन जोड़ते हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने केवल 117 रन बना लिए हैं। अब 24 गेंदों का खेल बचा है देखना होगा कि आखिर पार्थिव और स्टॉयनिश कितने और रन जोड़ते हैं।
14वें ओवर में आरसीबी ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है और पार्थिव पटेल ने एक मुश्किल समय में अर्धशतक भी जड़ दिया है।
12 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने 80 रन बनाकर तीन विकेट भी खो दिए हैं। ऐसे में अगर एक बड़ा स्कोर आरसीबी को खड़ा करना है तो पार्थिव और स्टॉयनिश को एक साझेदारी खड़ी करनी होगी।
श्रेयस गौपाल ने कोहली, डिविलियर्स के बाद अब हेटमायर को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। 73 के स्कोर पर ये तीसरा झटका आरसीबी को लगा है।
कोहली और डिविलियर्स दोनों के आउट होने के बाद अब मैदान में हेटमायर आ गए हैं। 9वां ओवर चल रहा है और आरसीबी का स्कोर 71 रन है।
इस मैच का आठवां ओवर लेकर आए थे वरुण एरन और इस ओवर में डिविलियर्स और पार्थिव ने कुल 16 रन बंटोर लिए हैं। 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अब 71 पर पहुंच गया है।
7वें ओवर में आरसीबी की टीम को पहला बड़ा झटका लगा है। कप्तान कोहली 49 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। गोपाल ने कोहली को ये झटका दिया है। कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
जोफ्रा आर्चर इस मैच का 5वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में पार्थिव पटेल ने तीन चौका जड़कर टीम का स्कोर 43 पर पहुंचा दिया है। आरसीबी की बेहद अच्छी शुरुआत।
चौथा ओवर लेकर धवल आए थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने चौका जड़ दिया है। अच्छी लय में दिख रहे हैं कप्तान कोहली।
पहले ओवर में गौतम के ओवर से 10 रन आए थे और दूसरे ओवर से विराट-पार्थिव की जोड़ी ने 7 रन बना लिए हैं। दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अब 17 पर पहुंच गया है।
राजस्थान की ओवर से पहला ओवर लेकर गौतम आए थे और आरसीबी के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और कप्तान कोहली आए हैं। इस ओवर में कोहली ने एक चौके की मदद से टीम का स्कोर 10 पर पहुंच गया है।
इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आरसीबी की टीम किस मजबूती के साथ मैदान में उतरती है। एक बड़ा स्कोर आरसीबी दोना चाहेगी।
पार्थिव पटेल (w), मोइन अली, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम इस मैच का टॉस बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किन बदलावों के साथ उतरती हैं और किन्हें टीम में मौका मिलता है।
इस मैच से पहले दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मैच खेले हैं लेकिन अबतक जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में आज देखना होगा कि कौन सी टीम जीत का सेहरा अपने सर सजाती है। एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।