इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-12 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब यह लीग एक रोमांचक मोड़ पर आ गई है, जिसका 32वां मुकाबला आज मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें पंजाब की टीम ने 12 रनों से इस मैच को जीत लिया। टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। वहीं, पंजाब ने राजस्थान को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने जब राजस्थान की टीम उतरी तो बटलर लय में जरूर दिखे लेकिन वो ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रह सके। वहीं, राहुल त्रिपाठी बतौर सलामी बल्लेबाज इस सीजन पहली बार उतरे थे और उन्होंने एक कमाल का अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। एक समय लग रहा था कि आरआर आराम से इस मैच को जीत लेगा लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और राजस्थान की पूरी पारी 170 रन ही बना सकी। बिन्नी ने अंतिम ओवरों में कुछ कमाल के शॉट जरूर लगाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190283″ ]
RR vs KXIP Live Score – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
इ मैच में पंजाब की टीम ने 12 रनों से इस मैच को जीत लिया है। कमाल की गेंदबाजी पंजाब के गेंदबाजों द्वारा।
इस मैच में जीत के लिए अभी राजस्थान की टीम को 12 गेंदों में 37 रनों की दरकार है। बिन्नी और रहाणे की जोड़ी मैदान में है।
131 के स्कोर पर राजस्थान को चौथा झटका लगा है। टर्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। मुश्किल में राजस्थान की टीम।
30 गेंदों का खेल और बचा है जबकि राजस्थान की टीम को अभी जीत के लिए 61 रनों की दरकार है।
इस मैच में अभी जीत के लिए राजस्थान की टीम को 42 गेंदों में 74 रनों की दरकार है। रहाणे और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी इस वक्त मैदान में हैं।
संजू सैमसन के आउट होने के बाद अब मैदान में कप्तान आजिंक्य रहाणे आ गए हैं। अभी जीत के लिए आरआर को 48 गेंदों में 85 रन चाहिए।
11 ओवर का खेल हो चुका है और संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने 183 रनों के जवाब में टीम का स्कोर 94 पर पहुंचा दिया है।
पहले पावरप्ले का खेल समाप्त हो गया है और 183 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की टीम ने एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं।
38 के स्कोर पर राजस्थान को पहला झटका लगा है। बटलर 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने बटलर की आतिशी अंदाज के चलते 28 रन बना लिए हैं। बटलर कमाल की लय में दिख रहे हैं।
पहले ओवर से केवल 4 रन आए थे और दूसरा ओवर लेकर आए थे मुजीब और इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर बटलर ने कमाल का छक्का जड़ दिया है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने आरआर को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।
19 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 164 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर पंजाब की टीम कितने और रन जोड़ लेती है।
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब निकोलस पूरन मैदान में आ गए हैं। अब देखना होगा कि 16 गेंदों में कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है पंजाब की टीम।
17 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि बची 18 गेंद में ये दोनों बल्लेबाज कितना और रन जोड़ते हैंं।
शुरुआत में धीमें अंदाज में खेल रहे केएल राहुल अब आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 15 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 137 रन पर पहुंच गया है।
पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर 14वें ओवर में 100 के आंकड़े को पार कर लिया है। केएल राहुल और डेविड मिलर अभी मैदान में मौजूद हैं।
28 गेंद खेल चुके हैं केएल राहुल और अब उनके बल्ले से पहला चौका निकला है 12वें ओवर में। इसके साथ ही पंजाब का स्कोर अब 86 पर पहुंच गया है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर 75 रन बनाए हैं। राहुल आज बेहद धीमी पारी खेल रहे हैं।
67 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा है। मयंक 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 9वें ओवर में ये विकेट मिला है।
इस मैच का 7वां ओवर लेकर आए थे ईश सोढी और मयंक अग्रवाल ने इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर कमाल का छक्का जड़ दिया है। 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अब 50 पर पहुंच गया है।
38 के स्कोर पर पंजाब को बड़ा झटका छठें ओवर में क्रिस गेल के रूप में लगा है। गेल 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब के सलामी बल्लेबाज गेल और राहुल ने संभली हुई शुरुआत की है। टीम का स्कोर अब 19 पर पहुंच गया है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब के सलामी बल्लेबाज गेल और राहुल ने संभली हुई शुरुआत की है। टीम का स्कोर अब 19 पर पहुंच गया है।
पहला ओवर इस मैच का लेकर आए थे धवल और इस ओवर में क्रिस गेल और केएल राहुल दोनों का बल्ला खामोश रहा। इस पहले ओवर से रेवल दो रन ही आए हैं।
इस मैच में राजस्थान की टीम अब उतर गई है और वहीं, पंजाब की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल मैदान में आ गए हैं। देखना होगा कि दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती है।
लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन (सी), मुरुगन अश्विन, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
देखना होगा कि आज के इस मैच में कौन टॉस जीतता है। जाहिर है कि जो भी टीम टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला ले सकता है। रात में ओस के आसार हो सकते हैं। देखना होगा कि सिक्का किसके पक्ष में गिरता है।
पिछले मैच में जब राजस्थान की टीम पंजाब से भिड़ी थी तो बटलर ने कमाल की पारी खेली थी। वहीं इस सीजन बटलर कमाल की लय में भी दिख रहे हैं। देखना होगा कि आखिर आज के मैच में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
राजस्थान और पंजाब दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि पिछले कई मुकाबलों से दोनों ही टीमों ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।