मांकडिंग घटना के बाद से आईपीएल में जब भी कोई बल्लेबाज अश्विन की गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड खड़ा होता है तो उसके जेहन में कहीं न कहीं ये डर बना रहता है कि कहीं अश्विन उसे भी जोस बटलर की तरह मांकडिंग रन आउट न कर दे। आईपीएल में सोमवार 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जिसने मांकडिंग रन आउट की यादें ताजा कर दी।
दरअसल, पंजाब के कप्तान अश्विन हैदराबाद की पारी का 14वां ओवर फेंक रहे थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर मोहम्मद नबी खड़े थे। जबकि स्ट्राइकर एंड पर थे डेविड वॉर्नर। इस बीच अश्विन ने ओवर की दूसरी गेंद फेंकी जिसपर वॉर्नर ने सामने की ओर शॉट खेल दिया। हालांकि गेंद पिच को पार कर पाती उससे पहले ही अश्विन ने सीधे हाथ से गेंद को रोक दिया। इस दौरान रन लेने की कोशिश में मोहम्मद नबी अपनी क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे। अश्विन ने इस सुनहरे मौके का फायदा उठाया और गेंद को तेजी से उठाकर विकेट में मार दिया। इस तरह मोहम्मद नबी 7 गेंदों में 12 रन बनाकर पवैलियन की ओर लौट गए। नबी के इस तरह के आउट होने पर स्ट्राइक पर खड़े डेविड वॉर्नर काफी मायूस नजर आए।
दूसरी तरफ इस दृश्य को जिसने भी देखा उसके जेहन में अश्विन के मांकडिंग रनआउट की यादें ताजा हो गई। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2019 में अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से हराया था। 25 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब के कप्तान अश्विन ने मैच के 13वें ओवर में बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर को मांकडिंग रन आउट कर दिया था। इस तरह रन आउट करने पर अश्विन की कई पूर्व क्रिकेटर्स ने आलोचना की थी और इस हरकत को खेल भावना के विरुद्ध बताया था।
गौरतलब है कि सोमवार 8 अप्रैल को आईपीएल में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकट के नुकसान पर 150 रन बनाए। हैदराबाज की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब के लिए केएल राहुल ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली जबकि मयंक अग्रवाल ने 55 रन बनाए।

