IPL 2019. RR vs KXIP: राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकडिंग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने जयपुर में खेले गए मैच के दौरान बटलर को विवादित ढंग से आउट किया। बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकडिंग से आउट किया। क्रिकेट के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया। हालांकि ऐसे विकेट खेल भावना के विपरीत माने जाते हैं। इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई।
थर्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में इसपर बहस छिड़ गई। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयोन मॉर्गन ने लिखा, “जो मैं देख रहा हूं उसपर मुझे यकीन नहीं हो रहा। नए लड़कों के लिए यह बेहद घटिया उदाहरण है। मुझे लगता है अश्विन को इसपर पछतावा होगा।”
देखें कैसे अश्विन ने बटलर को किया आउट:
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा, “बतौर कप्तान और एक व्यक्ति के रूप में अश्विन से निराश हूं। सभी कप्तान आईपीएल वॉल पर हस्ताक्षर करते हैं और खेल भावना के साथ खेलने पर सहमत होते हैं। अश्विन गेंद फेंकना ही नहीं चाहते तो इसे डेड बॉल घोषित किया जाना चाहिए। अब BCCI को सोचना होगा क्योंकि इससे आईपीएल की छवि खराब हुई है।”
मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले समेत कई लोगों ने नियमों के अनुसार, मांकडिंग को सही बताया। भोगले ने ट्ववीट किया, “बहुत से लोग खेल भावना की बात कर रहे हैं। नियम इसीलिए बनाया गया था कि ‘खेल भावना’ बरकरार रहे। बल्लेबाज रन पूरा करने के लिए 6 इंच कम दौड़ रहे थे।”
भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की श्रृंखला के दौरान मांकडिंग से आउट किया था। वहीं घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्राफी मैच में इसी तरह से आउट किया था।
मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आये तो उसे रन आउट करने को मांकडिंग कहते हैं।