इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-12 का 23वां मुकाबला आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। ये मुकाबला मौजूदा अंकतालिका के हिसाब से दो शीर्ष टीमों के बीच था। हालांकि इस मैच में चेन्नई की टीम ने 7 विकेटों से मैच जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका कोई जवाब नही।
इस मैच में टॉस जीतकर धोनी ने केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन आंद्रे रसेल की फिफ्टी के चलते सीएसके को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला था।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत तो खास नहीं रही लेकिन रायडू और प्लेसिस के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और प्लेसिस के नाबाद 43 रनों के चलते सीएसके ने इस मैच को 18वें ओवर में जीत लिया। इस मैच से पहले केकेआर अंक तालिका में टॉप पर थी लेकिन अब चेन्नई ने वहां अपना स्थान बना लिया है। चेन्नई की ये 5वीं जीत है।

Highlights
चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर अपना कब्जा जमा लिया है।
81 के स्कोर पर सीएसके को तीसरा झटका लगा है। अभी जीत के लिए चेन्नई को 28 रनों की दरकार है।
12 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने 68 रन बना लिए हैं। अभी जीत के लिए सीएसके को 41 रनों की और जरूरत है।
10वें ओवर में चेन्नई की टीम ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। रायडू और प्लेसिस की जोड़ी मैदान में है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने दो विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। अब मैदान में रायडू और प्लेसिस की जोड़ी मौजूद है। देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के तहत गेंदबाजी होती है।
सुरेश रैना के आउट होने के बाद अब मैदान में आ गए हैं अंबाती रायडू। 4 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 35-2 है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और 109 रनों के जवाब में उतरी सीएसके की टीम ने 1 विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। रैना और प्लेसिस अच्छी लय में दिख रहे हैं।
18 के स्कोर पर सीएसके को पहला झटका लगा है। वाटसन 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। नारायण ने ये पहली सफलता दिलाई है।
पीयूष चावला के पहले ओवर से वाटसन और प्लेसिस की जोड़ी ने 12 रन बंटोर लिए हैं। केकेआर को चटकाने होंगे लगातार विकेट।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 9 विकेट खोकर केवल 109 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि चेन्नई इसे कैसे चेज करती है।
79 के स्कोर पर केकेआर को 9वां झटका लगा है। प्रसिद्ध कृष्णा आउट हो गए हैं।
76 के स्कोर पर केकेआर को 7वां झटका लगा है। पीयूष चावला 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
14 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम ने 6 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि रसेल और चावला की जोड़ी बची 36 गेंदों पर कितने और रन जोड़ती है।
12वें ओवर में हरभजन सिंह की गेंद पर रसेल ने इस पारी का पहला छक्का जड़ा है। इसी के साथ केकेआर का 50 रन भी पूरा हो गया है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम ने 5 विकेट गंवाकर केवल 44 रन ही बनाए हैं। गिल और रसेल की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
44 के स्कोर केकेआर को विकेटों का पंच लगा है। दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर आउट हो गए है, इमरान ताहिर की ये पहली सफलता है।
7 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 33 रन ही बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर गिल और कार्तिक इस पारी को कैसे संभालते हैं।
उथप्पा के आउट होने के बाद अब शुभमन गिल मैदान में आ गए हैं। 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट गंवाने के बाद केवल 24 रन ही है।
तीन विकेट जल्द से जल्द गंवाने के बाद अब उथप्पा और कार्तिक से उम्मीद होगी कि वो केकेआर की पारी को संभालें। 3 ओवर के बाद अभी केकेआर का स्कोर केवल 16 रन ही है।
8 के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा है और हरभजन सिंह ने नारायण को अपनी फिरकी में फंसा लिया है। केकेआर के द्वारा खराब शुरुआत।
पहला ओवर लेकर दीपक चहर आए थे और इस ओवर से सिर्फ 6 रन ही आए हैं। हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर ही केकेआर को पहला झटका लगा है और लिन आउट हो गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए लिन और नारायण की जोड़ी मैदान में आ गई है तो वहीं धोनी की टीम भी मैदान में आ गई है। अब देखना होगा कौन कैसा प्रदर्शन करता है।
टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में केकेआर के बल्लेबाजों पर नजर रहेगी कि वो एक ठोस शुरुआत अपनी टीम को दिलाएं और एक बड़ा स्कोर खड़ा करें।
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w / c), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेइजन, दीपक तहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर
इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर केकेआर किस रणनीति के तहत मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरती है।
ये मैच आईपीएल की अंकतालिका की दो शीर्ष टीमों के बीच होने जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम बाजी मारती है। दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी की कप्तानी पर रहेगी नजर।